Site icon hindi.revoi.in

पटना : सोन नदी में बालू लदी नाव पर सिलेंडर फटा, 5 मजदूर जिंदा जले, कई अन्य की हालत गंभीर

Social Share

पटना, 6 अगस्त। बिहार की राजधानी पटना के दानापुर इलाके में शनिवार को अवैध रूप से बालू लदी एक नाव पर जोरदार धमाका होने से पांच मजदूरों की झुलस कर मौत हो गई जबकि कई अन्य की स्थिति गंभीर बताई जा रही है। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

नाव पर करीब 20 मजदूर सवार थे, खाना पकाते वक्त हुआ हादसा

प्राप्त जानकारी के अनुसार गंगा-सोन नदी में मनेर के रामपुर दियारा में नाव पर खाना पकाने के दौरान गैस सिलेंडर फटने के कारण यह हादसा हुआ। नाव पर लगभग 20 मजदूर सवार थे। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने बुरी तरह जल चुके शवों को अपने कब्जे में ले लिया है। मामले की जांच की जा रही है।

जानकारों के अनुसार अवैध बालू खनन में लगी बड़ी-बड़ी नावों पर मजदूरों के रहने-खाने का भी इंतजाम रहता है। मजदूर नावों पर गैस चूल्‍हा इस्‍तेमाल कर खाना बनाते और खाते हैं। ऐसी ही एक नाव पर खाना बनाने के क्रम में आग लग गई और सिलेंडर फट गया।

जले मजदूरों के शवों को पहचानना मुश्‍क‍िल हो रहा था

नाव पर जले शवों की बहुत ही भयावह तस्‍वीरें सामने आई हैं। जले मजदूरों के शवों को पहचानना मुश्‍क‍िल हो रहा था। हालांकि घटनास्‍थल पर मौजूद अन्‍य नावों में तैनात मजदूरों की सहायता से मृतकों की पहचान हो गई है। मरने वालों में एक झारखंड का जबकि शेष स्‍थानीय निवासी हैं। घटनास्‍थल से थोड़ी ही दूरी पर सोन नदी गंगा से मिलती है।

Exit mobile version