Site icon hindi.revoi.in

प.बंगाल-ओडिशा की तरफ तेजी से बढ़ रहा चक्रवाती तूफान ‘यास’, तटीय इलाकों में बारिश शुरू, एनडीआरएफ मुस्तैद

Social Share

नई दिल्ली, 25 मई। बंगाल की खाड़ी में उभरा चक्रवाती तूफान ‘यास’ अब खतरनाक स्वरूप लेने लगा है और पश्चिम बंगाल व ओडिशा की ओर तेजी से बढ़ रहा है। भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) के अनुसार यह तूफान बुधवार 26 मई को किसी भी समय इन दोनों राज्यों के तटीय इलाकों से टकरा सकता है। इसका असर पहले ही दिखने लगा है क्योंकि तटीय इलाकों में बारिश हो रही है और समुद्र में ऊंची लहरें उठने लगी हैं।

चक्रवाती तूफान से बचाव के क्रम में दोनों राज्यों में एनडीआरएफ की लगभग 100 टीमें तैनात कर दी गई हैं, जो तटीय इलाकों से लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने में जुटी हैं। दोनों राज्यों में अब तक हज़ारों लोगों को शिफ्ट भी किया जा चुका है।

एनडीआरएफ की ओर से साझा की गई जानकारी के अनुसार पांच राज्यों में 100 से अधिक टीमों की तैनाती की गई है। इनमें सबसे ज्यादा टीमें बंगाल और ओडिशा में ही लगाई गई हैं। कुल 112 टीमों में 52 ओडिशा में, 45 बंगाल में और शेष टीमों को झारखंड, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु और अंडमान-निकोबार में लगाया गया है।

आईएमडी का कहना है कि ‘यास’ बुधवार की सुबह ओडिशा के भद्रक जिले में दस्तक देगा। इस दौरान धर्मा पोर्ट पर इसका लैंडफॉल होगा। अनुमान के अनुसार  चक्रवात ‘यास’ जब तट से टकराएगा, उस दौरान 150 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं, जिनकी अधिकतम रफ्तार 180 किमी. प्रति घंटा तक पहुंच सकती है।

इस बीच बंगाल में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा है कि राज्य में करीब 10 लाख लोगों को सुरक्षित स्थान पर ले जाया जा रहा है। ममता खुद सचिवालय में रुकने वाली हैं, ताकि वो तूफान पर नजर रखने के साथ राहत-कार्यों की निगरानी कर सकें।

Exit mobile version