Site icon hindi.revoi.in

चक्रवाती तूफान ‘यास’ की आशंका : ईस्ट कोस्ट रेलवे ने रद कीं 74 ट्रेनें

Social Share

रांची, 22 मई। देश के दक्षिण व पश्चिमी राज्यों में उभरा चक्रवाती तूफान ‘ताउते’ थमा नहीं कि पूर्वी मुहाने पर दूसरा  चक्रवाती तूफान ‘यास’ तबाही मचाने की तैयारी कर रहा है। इसी चक्रवात की आशंका में ईस्ट कोस्ट रेलवे ने 25 मई से 28 मई के बीच चलने वाली 74 यात्री ट्रेनें रद कर दी हैं। ईस्ट कोस्ट रेलवे के चीफ ट्रांसपोर्ट मैनेजर डी.आर. पाल ने इस बाबत आदेश जारी कर दिया है।

चूंकि यास चक्रवाती तूफान के उड़ीसा से ही उभरने की आशंका है, लिहाजा इन ट्रेनों को रद किया गया है। ईस्ट कोस्ट रेलवे की विग्यप्ति के अनुसार हटिया से पुरी के बीच चलने वाली स्पेशल ट्रेन गाड़ी संख्या 08451 का परिचालन 25, 26 व 28 मई को स्थगित कर दिया गया है। यह ईस्ट कोस्ट रेलवे की ट्रेन है। इसके अलावा  भुवनेश्वर-हावड़ा, पुरी-हावड़ा, पुरी-लोकमान्य तिलक, यशवंतपुर-हावड़ा, नई दिल्ली-पुरी, पुरी-नई दिल्ली रूट की ट्रेनों का भी परिचालन स्थगित किया गया है।

इस क्षेत्र की अन्य ट्रेनों की बात करें तो कोडरमा के रास्ते धनबाद से गया तक चलने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस शनिवार को अंतिम फेरा लगाएगी। वहीं कोडरमा के रास्ते होकर चलने वाली 02823 भुवनेश्वर-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस का फेरा कम कर दिया गया है। एक जून तक अलग-अलग तिथियों में भुवनेश्वर से कोडरमा के रास्ते होकर चलने वाली राजधानी एक्सप्रेस रद कर दी गई है।

इस बीच लाइफलाइन के रूप में विख्यात धनबाद-कोडरमा-गया रेलखंड पर चलने वाली धनबाद-गया इंटरसिटी, देवघर इंटरसिटी व धनबाद-रांची इंटरसिटी को 23 मई से रद करने की घोषणा कर दी गई है। धनबाद रेल मंडल के डीआरएम ने ट्वीट कर यह जानकारी दी।

वहीं धनबाद रेल मंडल के पीआरओ पी.के. मिश्रा ने बताया कि इन ट्रेनों में यात्रियों कम संख्या में मिलने के कारण इन्हें रद किया गया है। परिस्थितियां सामान्य होने के बाद इन ट्रेनों का परिचालन फिर से बहाल किया जाएगा।

Exit mobile version