Site icon Revoi.in

दक्षिणी ओडिशा और उत्‍तरी आंध्र के तटों से टकराने के बाद कमजोर पड़ा चक्रवाती तूफान ‘गुलाब’

Social Share

नई दिल्ली, 27 सितम्बर। चक्रवाती तूफान ‘गुलाब’ ओडिशा के दक्षिणी और उत्तरी आंध्र प्रदेश के समुद्री तटों से टकराने के बाद कमजोर पड़ते हुए आगे बढ़ गया है। हालांकि भारतीय मौसम विभाग ने महाराष्ट्र के सभी 36 जिलों में आज और कल मूसलाधार बारिश होने का अलर्ट जारी किया है।

महाराष्ट्र के कई इलाकों में मूसलाधार बारिश का अलर्ट जारी

आईएमडी के अनुसार तूफान के असर से विदर्भ, मराठवाड़ा और उत्तर मध्य महाराष्ट्र में 24 घंटे के दौरान बहुत तेज आंधी और बारिश की आशंका है। पालघर, ठाणे और रायगढ़ में मंगलवार को अत्यधिक तेज बारिश होने का रेड अलर्ट जारी किया गया है। मुंबई के साथ रत्नागिरि, नासिक, पुणे, अहमदनगर के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसीआर ने हालात का जायजा लिया

उधर तेलंगाना में मुख्‍यमंत्री के. चंद्रशेखर राव ने सोमवार की सुबह मुख्‍य सचिव सोमेश कुमार के साथ राज्‍य में तेज वर्षा के कारण उत्‍पन्‍न हालात का जायजा लिया। मुख्‍यमंत्री ने गुलाब चक्रवात के असर से होने वाले जानमाल के नुकसान को बचाने के लिए सभी ऐहतियाती उपाय करने को कहा है।

मुख्‍य सचिव ने टेली कांफ्रेंस के माध्‍यम से जिलाधीशों से बात कर उन्‍हें सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं। उन्‍होंने प्रत्‍येक जिला मुख्‍यालय में नियंत्रण कक्ष बनाने और किसी भी स्थिति की सूचना सचिवालय में बने नियंत्रण कक्ष को भेजने के निर्देश दिए हैं। तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद सहित समूचे राज्‍य में चक्रवात गुलाब को देखते हुए तेज बारिश का अनुमान व्‍यक्‍त किया गया है।

मौसम विभाग के अनुसार इस चक्रवात ने आंध्र प्रदेश के उत्तरी तटवर्ती इलाके में समुद्री तट को पार किया। यह चक्रवात 14 से 40 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से पश्चिम दिशा की ओर बढ़ रहा है। इसके प्रभाव से अगले दो दिनों तक कई स्थानों पर हल्की से तेज बारिश होने की संभावना है।