Site icon hindi.revoi.in

चक्रवाती तूफान बिपरजॉय ने गुजरात के सौराष्ट्र व कच्छ इलाकों में दी दस्तक, आधी रात तक जारी रहेगी लैंडफॉल प्रक्रिया

Social Share
FacebookXLinkedinInstagramTelegramWhatsapp

अहमदाबाद, 15 जून। चक्रवाती तूफान बिपरजॉय ने गुरुवार की शाम गुजरात के सौराष्ट्र व कच्छ इलाकों में दस्तक दे दी है।   चक्रवात की लैंडफॉल प्रक्रिया सौराष्ट्र और कच्छ क्षेत्र में शुरू हो गई है। आईएमडी का कहना है कि आधी रात तक लैंडफॉल प्रक्रिया जारी रहेगी।

आईएमडी ने एक बयान में कहा कि ‘बेहद गंभीर चक्रवाती तूफान’ बिपारजॉय उत्तरी अरब सागर में केंद्रित है और यह 115-125 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से सौराष्ट्र तट के करीब आ रहा है, जिसकी रफ्तार 140 किमी प्रति घंटा तक हो सकती है। चक्रवात के टकराने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। यह प्रक्रिया तीन से चार घंटे में पूरी होगी।

आईएमडी के महानिदेशक डॉ. मृत्युंजय महापात्र ने कहा, ‘यह कराची और मांडवी के बीच और गुजरात के जखाऊ बंदरगाह के करीब तट से टकराएगा। यह अब अरब सागर में जखाऊ बंदरगाह से लगभग 70 किलोमीटर दूर स्थित है। यह लगभग 15 किमी प्रति घंटे की गति से आगे बढ़ रहा है… इसलिए, सौराष्ट्र और कच्छ के तटीय जिलों में लैंडफॉल प्रक्रिया शुरू हो गई है…आधी रात तक, लैंडफॉल प्रक्रिया जारी रहेगी।’

वहीं पश्चिमी नौसेना कमान चीफ स्टाफ ऑफिसर रियर एडमिरल कुणाल राजकुमार ने कहा, ‘हम उत्तरी गुजरात क्षेत्र में भारी वर्षा के साथ लगभग 130 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की उम्मीद कर रहे हैं। गुजरात क्षेत्र में नौसेना स्टेशन 25 से अधिक विशेषज्ञ टीमों के साथ तैयार हैं। इन टीमों में विविध चिकित्सा विशेषज्ञ शामिल हैं।’

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने ‘बिपरजॉय’ के गुरुवार देर रात तक गुजरात के कच्छ जिला स्थित जखौ बंदरगाह के नजदीक ‘बहुत गंभीर चक्रवाती तूफान’ के रूप में टकराने का अनुमान जताया है। चक्रवात के टकराने के दौरान तेज हवाओं के साथ भारी बारिश होने की आशंका के मद्देनजर आठ तटीय जिलों से 94,000 से अधिक लोगों को निकाला गया है।

Exit mobile version