नई दिल्ली, 28 अगस्त। कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष पद का चुनाव 17 अक्टूबर को होगा और 19 अक्टूबर को मतगणना की जाएगी। कांग्रेस की शीर्ष नीति निर्धारक इकाई यानी कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) की रविवार को हुई बहुप्रतीक्षित बैठक में इस चुनाव कार्यक्रम को मंजूरी दी गई।
बैठक में पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी, उनके पुत्र राहुल गांधी और पुत्री प्रियंका गांधी वाड्रा की वर्चुअल उपस्थिति रही। इसकी वजह यह रही कि सोनिया गांधी अपने इलाज के सिलसिले में इस समय विदेश में हैं और उनके साथ राहुल व प्रियंका भी गए हैं। स्वीकृत कार्यक्रम के अनुसार चुनाव अधिसूचना 22 सितम्बर को जारी होगी। नामांकन की प्रक्रिया 24 सितम्बर को आरंभ होगी और नामांकन भरने की आखिरी तिथि 30 सितम्बर होगी जबकि नाम वापसी के लिए अंतिम तिथि आठ अक्टूबर की निर्धारित की गई है।
घोषित कार्यक्रम इस प्रकार है :-
- अधिसूचना : 22 सितम्बर।
- नामांकन की प्रक्रिया : 24 सितम्बर।
- नामांकन की आखिरी तिथि : 30 सितम्बर।
- नामांकन पत्रों की जांच : एक अक्टूबर।
- नामांकन पत्र वापसी : आठ अक्टूबर।
- अध्यक्ष पद का चुनाव : 17 अक्टूबर।
- परिणाम की घोषणा : 19 अक्टूबर।
कांग्रेस महासचिव के.सी. वेणुगोपाल ने कहा कि कांग्रेस कार्य समिति ने चार सितम्बर को दिल्ली में ‘महंगाई पर हल्ला बोल’ रैली आयोजित करने, सात सितम्बर को भारत जोड़ो यात्रा शुरू करने का संकल्प जताया है। जयराम रमेश ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ने के लिए कोई भी नामांकन दाखिल कर सकता है, हम ऐसी लोकतांत्रिक कवायद करने वाली एकमात्र पार्टी हैं।
LIVE: Congress party briefing by Shri Madhusudan Mistry, Shri @kcvenugopalmp and Shri @Jairam_Ramesh at AICC HQ. https://t.co/eDZThCvpug
— Congress (@INCIndia) August 28, 2022
पिछले वर्ष घोषित कार्यक्रम के अनुसार 20 सितम्बर तक पूरी की जानी थी चुनाव प्रक्रिया
सीडब्ल्यूसी ने पिछले वर्ष जिस कार्यक्रम को मंजूरी दी थी, उसके अनुसार कांग्रेस अध्यक्ष के निर्वाचन की प्रक्रिया 21 अगस्त से 20 सितम्बर के बीच पूरी की जानी थी। राहुल गांधी ने 2019 के लोकसभा चुनाव में पार्टी की हार के बाद कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद से अंतरिम अध्यक्ष के तौर पर सोनिया गांधी पार्टी की कमान संभाल रही हैं।
कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी की अध्यक्षता में इस ऑनलाइन बैठक में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, महासचिव प्रियंका गांधी, वरिष्ठ नेता आनंद शर्मा, केसी वेणुगोपाल, जयराम रमेश, मुकुल वासनिक, पार्टी के केंद्रीय चुनाव प्राधिकरण के प्रमुख मधुसूदन मिस्त्री और कई अन्य वरिष्ठ नेता शामिल हुए।