Site icon hindi.revoi.in

कर्नाटक में कर्प्यू बेअसर, अब पूर्ण लॉकडाउन की तैयारी, गोवा में भी 15 दिनों तक रहेगा कर्फ्यू

Social Share

नई दिल्ली,कोरोना के बढ़ते प्रकोप के बीच दक्षिणी राज्य कर्नाटक में कोरोना कर्फ्यू बेअसर साबित हो रहा है, लिहाजा राज्य सरकार ने 10 मई से 15 दिनों के लिए पूर्ण लॉकडाउन लगाने की घोषणा कर दी है। दूसरी तरफ तटीय राज्य गोवा में भी नौ मई से एक पखवारे तक कर्फ्यू के रूप में लॉकडाउन लग जाएगा।

कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने शुक्रवार को बेंगलुरु में कहा कि राज्य में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं और कोरोना कर्फ्यू कारगर साबित नहीं हुआ है। यही वजह है कि अब 10 मई सुबह छह बजे से 24 मई सुबह छह बजे तक पूर्ण लॉकडाउन रहेगा। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के दौरान राज्य के सभी होटल, पब, बार बंद रहेंगे। वहीं, मीट शॉप, सब्जी की दुकानें सुबह छह से पूर्वाह्न 10 बजे तक खुलेंगी।

दिनभर में 592 मौतें, लगभग 49 हजार नए केस

गौरतलब है कि गुरुवार की मध्यरात्रि 12 बजे तक की रिपोर्ट के अनुसार दिनभर में रिकॉर्ड 592 संक्रमितों की मौत हुई और 48,781 नए केस दर्ज किए गए। स्वास्थ्य विभाग की ओर से शुक्रवार की शाम जारी आंकड़ों के अनुसार इस दौरान कुल 28,623 लोग स्वस्थ घोषित किए गए। इस समय राज्य में कुल 5.36 लाख से ज्यादा 5,36,641 एक्टिव मामले हैं। राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 18,38,885 तक जा पहुंची है और कुल 17,804 लोगों की मौत हुई है जबकि 12,84,420 लोगों ने अब तक कोरोना से जंग जीती है।

गोवा में भी लगा 15 दिन का लॉकडाउन

कर्नाटक में लॉकडाउन की घोषणा के तनिक पहले गोवा में भी राज्यव्यापी लॉकडाउन का एलान कर दिया गया। हालांकि सरकार ने इसे कर्फ्यू का नाम दिया है। आदेश के अनुसार यह सख्त कर्फ्यू अगले 15 दिनों तक यानी 23 मई तक प्रभावी रहेगा।

राज्य में कर्फ्यू के दौरान सिर्फ चिकित्सा आपूर्ति सहित आवश्यक सेवाओं की अनुमति रहेगी। किराना की दुकानें सुबह सात बजे से दोपहर एक बजे तक खुल सकेंगी जबकि रेस्तराओं के टेकअवे ऑर्डर के लिए सुबह सा बजे से शाम सात बजे तक की अनुमति दी गई है।

Exit mobile version