Site icon hindi.revoi.in

टाटा आईपीएल :  सीएसके को झटका, चोटिल दीपक चाहर पूरे सत्र के लिए बाहर, प्रशंसकों के लिए लिखी भावुक पोस्ट

Social Share

मुंबई, 16 अप्रैल। टाटा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के शुरुआती चार मैचों में पराजय के बाद मिली पहली जीत से रिद्म पाने की कोशिश कर रहे चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) को उस समय बड़ा झटका लगा, जब उसके बेहतरीन ऑलराउंडर दीपक चाहर चोट की वजह से पूरे सीजन के लिए बाहर हो गए।

आईपीएल से बाहर होने के बाद दीपक चाहर ने अपने प्रशंसकों के लिए एक भावुक संदेश लिखा है। इस संदेश में उन्होंने आईपीएल नहीं खेल पाने के लिए फैंस से माफी मांगी है। साथ ही इसमें उन्होंने लिखा है कि वह अब और बेहतर और मजबूत होकर क्रिकेट में वापसी करेंगे। सीएसके ने दीपक को आईपीएल की मेगा नीलामी में 14 करोड़ में खरीदा था।

अब मैं और बेहतर व मजबूत होकर वापसी करूंगा

चाहर ने अपनी इस पोस्ट में लिखा, ‘मुझे माफ कीजिएगा। एक चोट के कारण मैं आईपीएल के इस सीजन में नहीं खेल पाउंगा। मैं खेलना चाहता था, लेकिन यह हो न सका। अब मैं और बेहतर व मजबूत होकर वापसी करूंगा, जैसा कि मैं हर बार करता भी आया हूं। इतने प्यार और सपोर्ट के लिए धन्यवाद। मुझे आपकी दुआओं की जरूरत है।’

पैर की चोट ठीक होने के बाद पीठ चोटिल कर बैठे

उल्लेखनीय है कि इसी वर्ष गत 20 फरवरी को वेस्टइंडीज के खिलाफ कोलकाता में टी-20 सीरीज के दौरान दीपक चाहर पैर में चोट खा बैठे थे।  क्वाड्रिसेप्स मसल्स में चोट के चलते वह रीहैब के लिए नेशनल क्रिकेट एकेडमी में थे। यहां पैर की चोट तो तेजी से ठीक हुई। लेकिन फिर वह अपनी पीठ चोटिल कर बैठे। इसी वजह से वह अब आईपीएल के इस सीजन में खेलने के लिए सक्षम नहीं हैं।

मीडिया की खबरों के अनुसार दीपक चाहर की यह चोट भारतीय टीम को भी बड़ा झटका दे सकती है। दरअसल, अक्टूबर-नवंबर में ऑस्ट्रेलिया में टी20 विश्व कप खेला जाना है। भारतीय टीम भी टी20 वर्ल्ड कप की तैयारी में से जुट गई है। ऐसे में दीपक चाहर का चोट के कारण क्रिकेट से चार महीने बाहर होना टीम के लिए आघात प्रदान करने वाला होगा।

Exit mobile version