Site icon hindi.revoi.in

आईपीएल-18 : CSK ने खोला खाता, कम स्कोर वाले मैच में मुंबई इंडियंस के खिलाफ संघर्ष करना पड़ा

Social Share
FacebookXLinkedinInstagramTelegramWhatsapp

चेन्नई, 23 मार्च। टाटा इंडियन प्रीमियर लीग (IPL-18) के पहले डबल हेडर के दिन दक्षिण भारत के दो महानगरों में विपरीत अंदाज वाले मैच दिखे। इस क्रम में गत उपजेता सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने घरेलू मैदान पर रनों की बारिश के बीच राजस्थान रॉयल्स (RR) पर जहां 44 रनों की ब़ड़ी जीत दर्ज की वहीं पांच-पांच बार के दो पूर्व चैम्पियनों – चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) व मुंबई इंडियंस (MI) का मुकाबला यहां कम स्कोर के बावजूद अंतिम ओवर तक खिंचा और सीएसके की टीम पांच गेंदों के रहते चार विकेट की जीत से खाता खोलने में सफल रही।

हालांकि सीएसके को धन्यवाद देना चाहिए युवा कीवी हरफनमौला रचिन रवींद्र का, जो पारी की शुरुआत करने के बाद आक्रामक अर्धशतकीय प्रहार के बीच अंत तक नाबाद रहते हुए दल को जीत दिलाकर लौटे। गौर करने वाली बात यह है मुंबइया टीम 2012 से अब तक हर वर्ष आईपीएल का अपना मैच गंवाती आ रही है।

नूर अहमद व खलील ने मुंबई इंडियंस को 155 पर समेटा

एमए चिदंबरम स्टेडियम पहले बल्लेबाजी का न्यौता पाने वाली मुंबई इंडियंस टीम ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ अफगानी वामहस्त स्पिनर नूर अहमद (4-18) व राजस्थानी पेसर खलील अहमद (3-29) के सामने नौ विकेट पर 155 रनों तक पहुंच सकी। जवाब में ऋतुराज गायकवाड़ की अगुआई वाली मेजबान टीम ने 19.1 ओवरों में छह विकेट खोकर 158 रन बना लिए।

रचिन रविंद्र रहे सुपर किंग्स की जीत के हीरो

सच पूछें तो नूर व खलील ने यदि मुंबइया टीम को सस्ते में समेटा था तो सीएसके की जीत के असल हीरो वेलिंगटन के 25 वर्षीय खब्बू बल्लेबाज रवींद्र (नाबाद 65 रन, 45 गेंद, चार छक्के, दो चौके) रहे। रचिन आक्रामक ऋतुराज (53 रन, 26 गेंद, तीन छक्के, छह चौके) को छोड़ अन्य किसी का साथ न मिलने के बावजूद अंत तक अडिग रहे और अंतिम ओवर में मिचेल सैंटनर की गेंद पर छक्का ज़ड़कर विजयी मु्स्कान लिए लौटे।

ऋतुराज व रचिन के बीच 37 गेंदों पर 67 रनों की साझेदारी

हालांकि सीएसके को राहुल त्रिपाठी (दो रन) के रूप में पहला नुकसान दूसरे ही ओवर में हो गया था। लेकिन रचिन व गायकवाड़ ने सिर्फ 37 गेंदों पर 67 रनों की तेज साझेदारी से टीम के लिए आसान जीत का आधार तैयार कर दिया था। तभी आईपीएल के प्रथम प्रवेशी केरल के वामहस्त स्पिनर विग्नेश पुथुर (3-32) ने आठवें ओवर में ऋतुराज को लौटाया और उसके बाद अन्य बल्लेबाजों ने लाइन लगा दी।

प्रथम प्रवेशी स्पिनर विग्नेश पुथुर ने सीएसके पर दबाव झोंका

फिलहाल रचिन ने एक छोर संभाले रखा। वहीं 15वें ओवर में 116 पर पांचवां विकेट गिरने के बाद रवींद्र जड़ेजा (17 रन, 18 गेंद, एक चौका) ने रवींद्र संग 36 रनों की साझेदारी से टीम को जीत के दरवाजे तक ले गए। लेकिन 19वें ओवर में वह भी रन आउट हो गए। खैर, रचिन ने पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की मौजूदगी में अंतिम ओवर की पहली गेंद पर विजयी छक्के से मेजबानों को राहत दिलाई।

स्कोर कार्ड

96 रनों के भीतर मुंबई इंडियंस के 6 बल्लेबाज लौट चुके थे

इसके पूर्व मुंबई इंडियंस की पारी में खलील अहमद ने चौथी ही गेंद पर पूर्व कप्तान रोहित शर्मा (0) को क्या लौटाया कि लाइन ही लग गई। इसका अंदाजा सहज ही लगाया जा सकता है कि 13 ओवरों में 96 रनों पर शीर्ष छह बल्लेबाज लौट चुके थे, जिनमें सर्वोच्च स्कोरर तिलक वर्मा (31 रन, 25 गेंद, दो छक्के, दो चौके) व कप्तान सूर्यकुमार यादव (29 रन, 26 गेंद, एक छक्का, दो चौके) भी शामिल थे। नूर ने 10 गेंदों के भीतर सूर्या व तिलक सहित तीन बल्लेबाजों को लौटाया था। अंत में दीपक चाहर (नाबाद 28 रन, 15 गेंद, दो छक्के, दो चौके) ने टीम को 150 के पार पहुंचाया।

सोमवार का मैच : दिल्ली कैपिटल्स बनाम लखनऊ सुपरजाएंट्स (विशाखापट्टनम, शाम 7.30 बजे)।

Exit mobile version