Site icon hindi.revoi.in

आईपीएल 2023 : सीएसके के नाम मौजूदा सत्र का सर्वोच्च स्कोर, केकेआर को हरा धोनी एंड कम्पनी अंक तालिका में शीर्षस्थ

Social Share

कोलकाता, 23 अप्रैल। ईडन गार्डन्स में रविवार की रात छक्कों (30) की बौछार के बीच रनों का तूफान देखने को मिला। इस दौरान पांच बार के पूर्व चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) ने पहले टाटा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के मौजूदा सत्र का सर्वोच्च स्कोर बनाया और फिर कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) को 49 रनों से पटखनी देकर अंक तालिका में सर्वाधिक 10 अंकों के साथ पहली बार सर्वोच्च स्थान भी हासिल कर लिया।

सीएसके के बल्लेबाजों ने जड़े 18 छक्के

धोनी एंड कम्पनी ने पहले बल्लेबाजी की दावत पाने के बाद अजिंक्य रहाणे (71 रन, 29 गेंद, पांच छक्के, छह चौके), डेवोन कॉनवे (56 रन, 40 गेंद, तीन छक्के, चार चौके) व शिवम दुबे (50 रन, 21 गेंद, पांच छक्के, दो चौके) के तूफानी प्रहारों से चार विकेट पर ही 235 रन ठोक दिए। पारी के दौरान बल्लेबाजों ने कुल 18 छक्के जड़े।

इसके बाद केकेआर की टीम जेसन रॉय (61 रन, 26 गेंद, पांच छक्के, पांच चौके) व रिंकू सिंह (नाबाद 53 रन, 33 गेंद, चार छक्के, तीन चौके) के प्रयासों के बावजूद आठ विकेट पर 186 रनों तक ही पहुंच सकी। इस दौरान केकेआर के बल्लेबाजों ने 12 छक्के उड़ाए।

रहाणे व शिवम दुबे के बीच 32 गेंदों पर 85 रनों की भागीदारी

सीएसके की बल्लेबाजी देखें तो शुरुआत से ही रन की तूफानी गति देखने को मिली। ओपनरद्वय ऋतुराज गायकवाड़ (35 रन, 20 गेंद, तीन छक्के, दो चौके) व कॉनवे ने 45 गेंदों पर 73 रन जोड़े तो ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ रहाणे व दुबे के बीच तीसरे विकेट के लिए 32 गेंदों पर 85 रनों की भागीदारी आ गई। रवींद्र जडेजा (18 रन, आठ गेंद, दो छक्के) ने भी बहती गंगा में हाथ धोया।

स्कोर कार्ड

वहीं कठिन लक्ष्य के सामने केकेआर की शुरुआत खराब रही , जब दूसरे ही ओवर में दोनों ओपनर लौट चुके थे। वेंकटेश अय्यर (20 रन, 20 गेंद, एक छक्का, दो चौके) व कप्तान नीतीश राणा (27 रन, 20 गेंद, एक छक्का, चार चौके) भी ज्यादा दूर नहीं जा सके (4-70)। सबसे बड़ी 65 रनों की भागीदारी जेसन रॉय व रिंकू के बीच पांचवें विकेट लिए हुई। लेकिन बाद में रिंकू अकेले पड़ गए। तुषार देशपांडे और महीष तीक्षणा ने आपस में चार विकेट बांटे।

केकेआर की लगातार चौथी पराजय

सीएसके ने मौजूदा सत्र की लगातार तीसरी और कुल पांचवीं जीत के सहारे सात मैचों में सर्वाधिक 10 अंक बटोर लिए हैं। इस क्रम में धोनी के धुरंधरों ने राजस्थान रॉयल्स, लखनऊ सुपर जाएंट्स, गुजरात टाइटंस, रॉयल्स चैलेंजर्स बैंगलोर व पंजाब किंग्स (सभी आठ-आठ अंक) को पीछे छोड़ दिया है। वहीं लगातार चौथी और कुल पांचवीं हार के बाद केकेआर सात मैचों में चार अंक लेकर आठवें स्थान पर पिछड़ा हुआ है।

सोमवार का मैच : सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स (हैदराबाद, शाम 7.30 बजे)।

Exit mobile version