दुबई, 10 अक्टूबर। लीग चरण के अंतिम तीन मैचों में शिकस्त झेलने के बाद तीन बार के पूर्व चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) ने रविवार की रात यहां सारी कसर निकाली और अंतिम ओवर तक खिंचे पहले क्वालीफायर में दिल्ली कैपिटल्स को चार विकेट से हराकर इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2021 के फाइनल में नौवीं बार प्रवेश कर लिया।
What a game of cricket that was! #CSK, they are now in Friday's Final of #VIVOIPL pic.twitter.com/eiDV9Bwjm8
— IndianPremierLeague (@IPL) October 10, 2021
सीएसके ने दो गेंदों के शेष रहते 4 विकेट से दर्ज की रोमांचक जीत
ऋतुराज व उथप्पा ने शतकीय भागीदारी से लिखी जीत की पटकथा
कप्तान धोनी ने अंतिम ओवर में जड़ा विजयी चौका
पृथ्वी और पंत ने दिल्ली कैपिटल्स को दिया था चुनौतीपूर्ण स्कोर
इसके पूर्व ओपनर पृथ्वी शॉ (60 रन, 34 गेंद, तीन छक्के, सात चौके) और कप्तान ऋषभ पंत (नाबाद 51 रन, 35 गेंद, दो छक्के, तीन चौके) के अर्धशतकीय प्रहारों एवं पंत व सिमरॉन हेटमायर (37 रन, 24 गेंद, एक छक्का, तीन चौके) के बीच पांचवें विकेट के लिए 83 रनों की साझेदारी से दिल्ली की टीम 170 के पार पहुंची थी। लेकिन ऋतुराज व उथप्पा के बाद धोनी ने कैपिटल्स के प्रयासों पर पानी फेर दिया।
आरसीबी व केकेआर आज एलिमिनेटर में आमने-सामने
दिल्ली को अब रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) और कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के बीच सोमवार को शारजाह में खेले जाने वाले एलिमिनेटर का इंतजार करना होगा। उस मैच की विजेता टीम से दिल्ली कैपिटल्स की शारजाह में ही 13 अक्टूबर को दूसरे क्वालीफायर में टक्कर होगी। उस मैच की विजेता टीम 15 अक्टूबर को यहीं खेले जाने वाले फाइनल में सीएसके को चुनौती देगी।