Site icon hindi.revoi.in

टाटा आईपीएल : पंजाब किंग्स से हार के बाद सीएसके के कप्तान जडेजा बोले – खराब गेंदबाजी का खामियाजा भुगतना पड़ा

Social Share
FacebookXLinkedinInstagramTelegramWhatsapp

मुंबई, 26 अप्रैल। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के इतिहास में संयुक्त रूप से नौ बार ट्रॉफी चूमने वालीं दो सर्वाधिक सफल टीमों की मौजूदा सत्र में दुर्गति का अंत नजर नहीं आ रहा है। इस क्रम में रविवार को पांच बार के पूर्व चैंपियन मुंबई इंडियंस की चुनौती जहां लगातार आठवीं पराजय के साथ समाप्त हो गईं वहीं सोमवार की रात पंजाब किंग्स को हाथों 11 रनों की शिकस्त के बाद गत चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) की भी प्लेऑफ में प्रवेश की उम्मीदें क्षीण हो चली हैं।

फिलहाल पंजाब किंग्स के खिलाफ हार के लिए सीएसके के कप्तान रवींद्र जडेजा ने अपने गेंदबाजों को यह कहते हुए जिम्मेदार ठहराया कि अंतिम दो-तीन ओवरों में 10 से 15 अतिरिक्त रन दिए गए। ज्ञातव्य है कि पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए चार विकेट पर 187 रन बनाने के बाद चेन्नई को छह विकेट पर 176 रन पर रोक दिया।

स्कोर कार्ड

रवींद्र जडेजा ने कहा, ‘हमने बहुत अच्छी शुरुआत की थी। नई गेंद से हमने अच्छे क्षेत्र में गेंदबाजी की, लेकिन मुझे लगा कि हमने आखिरी दो-तीन ओवर में 10-15 रन अधिक दे दिए। आखिरी के ओवरों में हम अपनी योजना को बहुत अच्छी तरह से अंजाम नहीं दे सके।’

जडेजा ने 39 गेंदों पर 78 रनों की पारी खेल चेन्नई को आखिर तक मैच में बनाए रखने वाले अंबाती रायुडु की तारीफ करते हुए कहा, ‘मुझे लगता है कि वह शानदार बल्लेबाजी कर रहे थे, लेकिन जैसा कि मैंने कहा कि हम पंजाब की पारी को 170-175 रन के नीचे रोक सकते थे। इसके अलावा हमारी बल्लेबाजी भी शुरुआत के ओवरों में अच्छी नहीं रही, जिससे लक्ष्य हासिल करने की लय नहीं बन पाई।’

वहीं मैच में 59 गेंदों पर नाबाद 88 रनों की पारी खेलकर ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ का पुरस्कार जीतने वाले पंजाब किंग्स के ओपनर शिखर धवन ने कहा कि पारी की शुरुआत में धैर्य से खेलने का उन्हें फायदा हुआ। आईपीएल में छह हजार रन पूरे करने वाले दूसरे बल्लेबाज बने शिखर ने कहा, ‘मैं हमेशा प्रक्रिया और सकारात्मक दृष्टिकोण पर काम करता हूं। इस पिच पर गेंद थोड़ी रुक कर आ रही थी। मैंने पारी की शुरुआत में धैर्य बनाए रखा और फिर जब  मौका मिला तो आसानी से रन बटोरे।’

पंजाब के कप्तान मयंक ने शिखर, अर्शदीप और रबाडा को सराहा

पंजाब के कप्तान मयंक अग्रवाल ने इस जीत का श्रेय शिखर की बल्लेबाजी के साथ कैगिसो रबाडा और अर्शदीप सिंह की गेंदबाजी को दी। उन्होंने कहा, ‘मेरे हिसाब से अर्शदीप ने काफी बढ़िया गेंदबाजी की, उसे श्रेय देना चाहिए। इस पूरे सत्र में उसने मुश्किल समय में बढ़िया गेंदबाजी की है। रबाडा ने भी बढ़िया गेंदबाजी की और सही समय पर ऋतुराज गायकवाड़ और रायुडु के विकेट निकाले।’

मुंबई के बाद सीएसके की भी प्लेऑफ में प्रवेश की उम्मीदें क्षीण

टाटा आईपीएल की शुरुआत से पहले ही महेंद्र सिंह धोनी द्वारा कप्तानी छोड़ने के बाद नए लीडर की अगुआई मे सीएसके टीम शुरुआती आठ मैचों में छह मैच गंवा चुकी है। यानी दो जीत से उसके खाते में सिर्फ चार अंक है। प्लेऑफ की गणित पर नजर दौड़ाएं तो सीएसके को अपनी उम्मीदें बचाने के लिए न सिर्फ बचे छह मैच मजबूत नेट रन रेट से जीतने होंगे वरन अंक तालिका में शीर्ष पर बैठीं गुजरात टाइटंस, सनराइजर्स हैदराबाद, राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जाएंट्स सरीखी टीमों की पराजय की कामना करनी होगी, जो मौजूदा परिदृश्य में बहुत कठिन प्रतीत हो रहा है।

Exit mobile version