Site icon hindi.revoi.in

आईपीएल 2023 : घुटने की चोट से जूझ रहे सीएसके के कप्तान धोनी, पेसर मगाला दो हफ्ते के लिए बाहर

Social Share
FacebookXLinkedinInstagramTelegramWhatsapp

चेन्नई, 13 अप्रैल। चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के मुख्य कोच स्टीफन फ्लेमिंग का कहना है कि टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी घुटने की चोट से जूझ रहे हैं, जिससे उन्हें कुछ ‘मूवमेंट’ में परेशानी हो रही है। चोटिल खिलाड़ियों की समस्या से जूझ रही चेन्नई की टीम के लिए एक और बुरी खबर है क्योंकि उसके दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाज सिसांडा मगाला दो सप्ताह के लिए बाहर हो गए हैं।

फ्लेमिंग ने बुधवार की रात यहां सीएसके की राजस्थान रॉयल्स के हाथों तीन रनों से करीबी हार के बाद संवाददाताओं से कहा,‘वह (धोनी) घुटने की चोट से जूझ रहे हैं, जो कि आप उनके कुछ मूवमेंट में देख सकते हैं। इससे उन्हें थोड़ा परेशानी हो रही है। उनकी फिटनेस पेशेवर खिलाड़ी की तरह रही है। वह टूर्नामेंट शुरू होने से कई महीने पहले तैयारियां शुरू कर देते हैं। उन्होंने रांची में नेट पर अभ्यास किया था, लेकिन सत्र से पूर्व की तैयारी उनकी चेन्नई पहुंचने पर एक महीने पहले ही शुरू हुई थी।’’

गौरतलब है कि संदीप शर्मा ने अंतिम ओवर की आखिरी तीन गेंदों पर केवल तीन रन देकर राजस्थान को रोमांचक जीत दिलाई जबकि उस समय धोनी और रवींद्र जडेजा क्रीज पर थे। धोनी का यह कप्तान के रूप में 200वां मैच था।

मुख्य कोच प्लेमिंग को धोनी की फिटनेस का भरोसा

फिलहाल फ्लेमिंग को विश्वास है कि पूर्व भारतीय कप्तान अपनी चोट को संभाल लेगा और टीम का नेतृत्व करना जारी रखेगा। उन्होंने कहा, ‘वह मैच फॉर्म में वापस आने के लिए अपने तरीके से काम करते हैं और आप देख सकते हैं कि वह काफी अच्छा खेल रहे हैं।’

इस बीच मगाला बुधवार को केवल दो ओवर यह कर पाए और उन्हें चोटिल होने के कारण मैदान छोड़ना पड़ा। फ्लेमिंग ने कहा, ‘हम फिर से एक और खिलाड़ी की सेवाएं नहीं ले पाएंगे। हम पहले ही चोटिल खिलाड़ियों की समस्या से जूझ रहे हैं। इसलिए मैं चाहता हूं इस संख्या में बढ़ोतरी रुके।’

ज्ञातव्य है कि चेन्नई के चोटिल खिलाड़ियों की संख्या लगातार बढ़ रही है। इंग्लैंड के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स एड़ी की चोट के कारण मैच में नहीं खेल पाए जबकि भारतीय तेज गेंदबाज दीपक चाहर हैमस्ट्रिंग की चोट के कारण आईपीएल 2023 से लगभग बाहर हो गए हैं।

कोविड से उबरने के बाद श्रीलंकाई पेसर पथिराना अब चयन के लिए उपलब्ध

फ्लेमिंग ने कहा कि न्यूजीलैंड में कोविड-19 के लिए पॉजिटिव पाए गए श्रीलंका के तेज गेंदबाज मथीशा पथिराना अब ठीक हो गए हैं और चयन के लिए उपलब्ध हैं। उन्होंने कहा, ‘चाहर कुछ सप्ताह के लिए बाहर हैं जबकि मगाला दो सप्ताह तक नहीं खेल पाएंगे। स्टोक्स की चोट पर नजर रखी जा रही है। श्रीलंका के तेज गेंदबाज मथीशा पथिराना न्यूजीलैंड में कोविड-19 के लिए पॉजिटिव पाए गए थे, लेकिन वह अब चयन के लिए उपलब्ध हैं।’

Exit mobile version