Site icon hindi.revoi.in

आईपीएल-18 : फिसड्डी CSK ने दमदार जीत के साथ ली विदाई, रनों के लिहाज से GT की सबसे बड़ी हार

Social Share

अहमदाबाद, 25 मई। प्लेऑफ का टिकट सुनिश्चित करने के बाद अंक तालिका में शीर्ष तीन टीमों के बीच उन प्रतिद्वंद्वियों से मैच गंवाने की होड़ सी लग गई है, जो पहले ही खिताबी रेस से बाहर हो चुकी हैं। इस क्रम में गुजरात टाइटंस को तीन दिनों के भीतर लगातार दूसरी बड़ी पराजय झेलनी पड़ी और वह भी घरेलू दर्शकों के सामने।

नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गत 22 मई को लखनऊ सुपर जाएंट्स (LSG) के खिलाफ 33 रनों की पराजय झेलने वाले जीटी के सामने रविवार को पांच बार का पूर्व चैम्पियन चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) था, जिसने बल्ले के बाद गेंद से दमदार प्रदर्शन करते हुए 83 रनों की जीत से अंक तालिका में फिसड्डी रहते हुए अपने अभियान का समापन किया।

ब्रेविस-कॉनवे के अर्धशतकों के बाद अंशुल व नूर की मारक गेंदबाजी

महेंद्र सिंह धोनी की अगुआई वाले सीएसके ने पहले बल्लेबाजी करते हुए डेवाल्ड ब्रेविस (57 रन, 23 गेंद, पांच छक्के, चार चौके) व डेवोन कॉनवे (52 रन, 35 गेंद, दो छक्के, छह चौके) के तूफानी अर्धशतकीय प्रहारों सहित अन्य बल्लेबाजों की उपयोगी पारियों से पांच विकेट पर 230 रनों का भारी भरकम स्कोर खड़ा किया था। जवाब में मीडियम पेसर अंशुल कम्बोज (3-13), अफगानी वामहस्त स्पिनर नूर अहमद (3-21) व साथी गेंदबाजों के सामने मेजबान टीम 18.3 ओवरों में 147 रनों तक ही पहुंच सकी।

सीएसके को 18 वर्षों में पहली बार अंतिम स्थान पर रहना पड़ा

इस मुकाबले का उल्लेखनीय पहलू यह रहा कि सीएसके को जहां आईपीएल के 18 वर्षों के इतिहास में पहली बार अंतिम स्थान पर रहना पड़ा वहीं गुजरात टाइटंस की रनों के लिहाज से यह सबसे बड़ी पराजय थी। गुजरात को इससे पहले पिछले वर्ष सीएसके के खिलाफ ही 63 रनों से हार का सामना करना पड़ा था, जो उसकी अब तक की सबसे बड़ी हार थी। यहीं नहीं मौजूदा सत्र में शुभमन गिल एंड कम्पनी को पहली बार लगातार दो मैचों में पराजय झेलनी पड़ी।

गुजरात टाइटंस अब भी शीर्ष पर काबिज

खैर, गुजरात टाइटंस ने 14 मैचों में नौ जीत व पांचवीं पराजय के बाद 18 अंक लेकर अब भी अंक तालिका में शीर्ष पर है। अब यह देखना दिलचस्प रहेगा कि जीटी शीर्ष पर रहकर फाइनल खेलने का हक पाता है अथवा पंजाब किंग्स (13 मैचों में 17 अंक), रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (13 मैचों में 17 अंक) व मुंबई इंडियंस (13 मैचों में 16 अंक) में कोई टीम शीर्ष पर पहुंचती है। इनमें आरसीबी व पंजाब किंग्स को भी बाहर हो चुकी टीमों से अपने पिछले मैचों में मात खानी पड़ी है। दूसरी तरफ सीएसके की टीम 14 मैचों में चौथी जीत दर्ज कर आठ अंक लेकर 10वें व अंतिम स्थान पर रही।

स्कोर कार्ड

कठिन लक्ष्य का पीछा करने उतरे गुजरात टाइटंस की बल्लेबाजों की बात करें तो ओपनर साई सुदर्शन (41 रन, 28 गेंद, छह चौके) सर्वोच्च स्कोरर रहे। उनके अलावा अरशद खान (20), शाहरुख खान (19), राहुल तेवतिया (14), कप्तान शुभमन गिल (13) और राशिद खान (12 रन) दहाई में पहुंचने के बाद जल्द ही चलते बने।

कॉनवे व उर्विल पटेल ने 34 गेंदों पर ठोके 63 रन

इसके पहले कॉनवे तथा ब्रेविस की तूफानी पारियों की मदद से सीएसके की टीम सवा दो सौ के पार पहुंचने में सफल रही। कॉनवे व आयुष म्हात्रे (34 रन, 17 गेंद, तीन छक्के, तीन चौके) की सलामी जोड़ी ने 22 गेंदों पर ही 44 रन ठोक दिए। प्रसिद्ध कृष्णा (2-22) ने चौथे ओवर में म्हात्रे को लौटाकर भागीदारी तोड़ी तो कॉनवे ने उर्विल पटेल (37 रन, 19 गेंद, दो छक्के, चार चौके) के साथ 34 गेंदों पर 63 रनों की ताबड़तोड़ साझेदारी कर दी।

ब्रेविस व जडेजा के बीच 39 गेंदों पर 74 रनों की साझेदारी

राशिद खान 14वें ओवर में कॉनवे की पारी पर विराम लगाया (4-156) तो ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ ब्रेविस की बारी आई, जिन्होंने रवींद्र जडेजा (नाबाद 21 रन, 18 गेंद, एक छक्का, एक चौका) के साथ पांचवें विकेट के लिए महज 39 गेंदों पर 74 रनों की विस्फोटक भागीदारी से टीम को 230 रनों तक पहुंचा दिया। ब्रेविस को पारी की अंतिम गेंद पर प्रसिद्ध ने आउट किया।

सोमवार का मैच : मुंबई इंडियंस बनाम पंजाब किंग्स (जयपुर, शाम 7.30 बजे)।

Exit mobile version