Site icon hindi.revoi.in

आईपीएल -17 : स्पिनरों के जाल में फंसे CSK के बल्लेबाज, पंजाब किंग्स ने गत चैम्पियनों को उनकी मांद में पटखनी दी

Social Share

चेन्नई, 1 मई। पंजाब किंग्स ने टाटा इंडियन प्रीमियर लीग (IPL-17) में बुधवार की रात गत चैम्पियन चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को उनकी ही मांद में घुसकर 13 गेंदों के रहते सात विकेट की आसान शिकस्त दे दी। दरअसल, पंजाब किंग्स के स्पिनरद्वय – हरप्रीत बरार (2-17) व राहुल चाहर (2-16) ने विपक्षी बल्लेबाजों को अपने जाल में ऐसा फंसाया कि मेजबान दल सात विकेट पर 162 रनों तक ही पहुंच सका। जवाब में मेहमान दल ने बल्लेबाजों की उपयोगी पारियों से 17.5 ओवरों में तीन विकेट पर 163 रन बना लिए।

सीएसके के खिलाफ लगातार 5वीं जीत दर्ज करने वाली दूसरी टीम

दिलचस्प यह है कि पंजाब किंग्स की यह सीएसके के खिलाफ लगातार पांचवीं जीत है। आईपीएल में सीएसके के विरुद्ध यह कमाल करने वाली यह सिर्फ दूसरी टीम है। उसके अलावा सिर्फ मुंबई इंडियंस का ही सीएसके के खिलाफ लगातार पांच मैचों में जीत का रिकॉर्ड है।

बेयरस्टो व रोसोउ ने 37 गेंदों पर ठोके 64 रन

एमए चिदम्बरम स्टेडियम में सामान्य लक्ष्य का पीछा करते हुए पंजाब किंग्स की शुरुआत कुछ खास नहीं रही, जब प्रभसिमरन (13 रन, 10 गेंद, एक छक्का, एक चौका) चौथे ओवर में प्रथम प्रवेशी रिचर्ड ग्लीसन का शिकार बन गए (1-19)। लेकिन इसके बाद जॉनी बेयरस्टो (46 रन, 30 गेंद, एक छक्का, सात चौके) और रिली रोसोउ (43 रन, 23 गेंद, पांच चौके) ने सिर्फ 37 गेंदों पर 64 रनों की साझेदारी कर दी।

शशांक व सैम करन ने अटूट 50 रनों की साझेदारी से जीत सुनिश्चित की

शिवम दुबे ने 10वें ओवर में बेयरस्टो को धोनी के हाथों कैच करा यह भागीदारी तोड़ी तो शार्दुल ठाकुर ने 12वें ओवर में रोसोउ को बोल्ड किया। फिलहाल शशांक सिंह (नाबाद 25 रन, 26 गेंद, एक छक्का, एक चौका) और कार्यवाहक कप्तान सैम करन (नाबाद 26 रन, 20 गेंद, तीन चौके) ने 37 गेंदों पर अटूट 50 रनों की साझेदारी से दल की आसान जीत तय कर दी।

गायकवाड़ की 50+ की लगातार तीसरी पारी, रहाणे संग जोड़े 64 रन

इसके पूर्व टॉस गंवाने वाले कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ (62 रन, 48 गेंद, पांच चौके) ने 50 रनों से ज्यादा की लगातार तीसरी पारी खेली और साथी ओपनर अजिंक्य रहाणे (29 रन, 24 गेंद, पांच चौके) ने पहले विकेट के लिए 50 गेंदों पर 64 रनों की भागीदारी से चेन्नई सुपर किंग्स को ठोस शुरुआत भी दी।

हरप्रीत ने नौवें ओवर में दिए दो झटके

लेकिन ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ हरप्रीत बरार नौवें ओवर में सीएसके को डबल झटका दे दिया। उन्होंने दूसरी व तीसरी गेंद पर क्रमशः रहाणे और शिवम दुबे (0) को पैवेलियन भेज दिया और यहीं टीम अचानक दबाव में आ गई। अगले ओवर में चाहर ने रवींद्र जडेजा (2) को पगबाधा कर दिया (3-70)।

गायकवाड़ को छोड़ अन्य बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सके

पिछले दो मैचों में क्रमशः नाबाद 108 (बनाम लखनऊ सुपर जाएंट्स) व 98 (बनाम सनराइजर्स हैदराबाद) की पारियां खेलने वाले गायकवाड़ ने समीर रिजवी (21 रन, 23 गेंद, एक चौका) और मोईन अली (15 रन, नौ गेंद, एक छक्का, एक चौका) संग क्रमशः 37 व 38 रनों की साझेदारियां कीं। लेकिन इस दौरान काफी ओवर निकल गए।

स्कोर कार्ड

अंततः गायकवाड़ 18वें ओवर में अर्शदीप सिंह की गेंद पर पांचवें बल्लेबाज के रूप में आउट हुए तो बोर्ड पर सिर्फ 145 रन थे। एमएस धोनी (14 रन, 11 गेंद, एक छक्का, एक चौका) ने कोशिश की और आखिरी ओवर में चौका व छक्का मारने के बाद सीजन में पहली बार आउट हुए।

चौथी जीत से पंजाब किंग्स सातवें स्थान पर

मौजूदा सत्र के 49वें मैच के बाद जो तस्वीर उभरी है, उसके हिसाब से पंजाब किंग्स 10 मैचों में चौथी जीत से आठ अंक लेकर एक पायदान की छलांग से सातवें स्थान पर आ गया है, जिसने पिछले मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स को भी उसके घर में शिकस्त दी थी। वहीं सीएसके को 10 मैचों में पांचवीं हार झेलनी पड़ी और वह 10 अंकों के साथ चौथे स्थान पर है।

आज का मैच : सनराइजर्स हैदराबाद बनाम राजस्थान रॉयल्स (हैदराबाद, शाम 7.30 बजे)।

Exit mobile version