Site icon hindi.revoi.in

टाटा आईपीएल : मसाला क्रिकेट महोत्सव के पहले मैच में सीएसके और केकेआर आमने-सामने

Social Share

मुंबई, 26 मार्च। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के सर्वाधिक लोकप्रिय उपक्रम यानी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का 15वें संस्करण अपने आगाज को तैयार है। टाटा समूह द्वारा प्रायोजित इस मसाला क्रिकेट महोत्सव के पहले मुकाबले में शनिवार की शाम गत चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) और कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) की टीमें यहां वानखेड़े स्टेडियम में आमने-सामने होंगी।

दो नए कप्तानों – रवींद्र जडेजा और श्रेयस अय्यर की भी परीक्षा

मुकाबले का सर्वाधिक दिलचस्प पहलू यह है कि दोनों टीमें नए कप्तानों की अगुआई में उतरेंगी। आईपीएल की शुरुआत से अब तक सीएसके की कप्तानी करने वाले महेंद्र सिंह धोनी ने जहां सिर्फ दो दिन पहले टीम की कप्तानी छोड़ रवींद्र जडेजा को कमान सौंप दी है वहीं दमदार मध्यक्रम बल्लेबाज श्रेयस अय्यर पहली बार केकेआर की कप्तानी करते नजर आएंगे। पिछले सत्र के प्रथमार्ध तक श्रेयस ने दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी की थी। इस बार केकेआर ने उन्हें 12.25 करोड़ रुपये में खरीदा है। यह देखना वाकई दिलचस्प रहे कि दोनों नए कप्तान अपनी फ्रेंचाइजी और समर्थकों की अपेक्षाओं पर किस हद तक खरे उतरते हैं।

केकेआर के खिलाफ पिछले लगातार चार मैचों में बीस छूटा है सीएसके

सीएसके और केकेआर की आपसी मुलाकात पर नजर डालें तो दो फाइनल सहित अब तक कुल 26 मैच खेले जा चुके हैं। इनमें से चेन्नई सुपर किंग्स ने जहां 17 मैच जीते हैं वहीं कोलकाता नाइट राइडर्स ने आठ मैचों में जीत दर्ज की। हालांकि, दोनों टीमों के बीच एक मैच ड्रा भी रहा। यही नहीं, सीएसके ने केकेआर के खिलाफ पिछले लगातार चार मैचों में जीत दर्ज की है। बता दें कि चेन्नई सुपर किंग्स ने वानखेड़े स्टेडियम में सीएसके और केकेआर के बीच आयोजित एकमात्र मैच जीता था। ग्रुप स्टेज में सीएसके ने 18 रन से जीत दर्ज की थी।

टाटा आईपीएल 2022 का कार्यक्रम घोषित : 26 मार्च को चैंपियन सीएसके व केकेआर के बीच पहला मैच, 29 मई को फाइनल

दोनों टीमों के बीच आईपीएल 2012 और आईपीएल 2021 के फाइनल खेले गए थे। फाइनल की पहली मुलाकात में केकेआर की टीम पहली बार खिताब जीतने में सफल हुई थी जबकि पिछले वर्ष सीएसके की धोनी एंड कम्पनी ने चौथी बार उपाधि जीती थी।

Exit mobile version