Site icon hindi.revoi.in

टाटा आईपीएल : शिवम-उथप्पा के बहुमूल्य प्रहारों से सीएसके भी खाता खोलने में सफल, आरसीबी 23 रनों से परास्त

Social Share

मुंबई, 12 अप्रैल। टाटा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के शुरुआती चार मैचों में पराजय का दंश झेलने वाले गत चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) ने अंततः राहत की सांस ली और शिवम दुबे (95 रन, 46 गेंद, आठ छक्के, पांच चौके) व ओपनर रॉबिन उथप्पा (88 रन, 50 गेंद, नौ चौके, चार छक्के) के बहुमूल्य प्रहारों से खाता खोलने में सफल हो गया। डॉ. डीवाई स्टेडियम में मंगलवार को खेले गए मौजूदा सत्र के 22 मैंचों में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) को 23 रनों से पराजय झेलनी पड़ी।

रॉबिन-शिवम के बीच 165 रनों की साझेदारी, सीएसके के नाम सर्वोच्च स्कोर

पहले बल्लेबाजी पर बाध्य सीएसके को रॉबिन उथप्पा और शिवम दुबे के बीच दूसरे विकेट के लिए सिर्फ 73 गेंदों पर हुई 165 रनों की विस्फोटक शतकीय साझेदारी का सहारा मिला और वह मौजूदा सत्र का सर्वोच्च स्कोर (4-216) बनाने में सफल हो गया। जवाब में आरसीबी की टीम नौ विकेट पर 193 रनों तक जा सकी।

पहली जीत से सीएसके नौवें स्थान पर

पांच मैचों में पहली जीत के सहारे रवींद्र जडेजा की अगुआई वाले सीएसके के अब दो अंक हो गए हैं और वह फिसड्डी मुंबई इंडियंस से ऊपर नौवें स्थान पर है। मुंबई इंडियस इकलौती टीम है, जो चार मैचों के बाद भी खाता नहीं खोल सकी है। वहीं आरसीबी की पांच मैचों में यह दूसरी पराजय थी और वह छह अंकों के साथ पांचवें स्थान पर है।

स्कोर बोर्ड

मुकाबले की बात करें तो सीएसके के दो बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ (17) और मोईन अली (3) सातवें ओवर में 36 रनों के भीतर लौट गए थे। लेकिन उथप्पा का साथ देने आए ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ शिवम ने ऐसा खूंटा गाड़ा कि विपक्षी गेंदबाजों के कसबल ढीले हो गए।

आपस में मिलकर 17 छक्कों की बरसात करने वाले दोनों बल्लेबाजों की भागीदारी 19वें ओवर में 201 रनों पर टूटी और श्रीलंकाई वनिंदु हसरंगा डिलिल्वा (2-35) ने ओवर की अंतिम दो गेंदों पर उथप्पा व जडेजा (0) को लौटा दिया। लेकिन बची छह गेंदों पर शिवम ने धोनी को सामने वाले छोर पर खड़ा रखते हुए 15 रन ठोक दिए।

श्रीलंकाई ऑफ स्पिनर महीश ने बिगाड़ा आरसीबी का समीकरण

भारी भरकम लक्ष्य के सामने आरसीबी का समीकरण श्रीलंकाई ऑफ स्पिनर महीश थीक्षणा (4-33) ने बिगाड़ कर रख दिया, जिनका आईपीएल में यह सिर्फ दूसरा मैच था। उन्हें बाद में रवींद्र जडेजा (3-39) का भी साथ मिला। नतीजा यह हुआ कि सातवें ओवर में 50 पर शीर्ष चार विकेट खोने के बाद शहबाज अहमद  (41 रन, 27 गेंद, चार चौके), सुयष प्रभुदेसाई (34 रन, 18 गेंद, एक छक्का, पांच चौके), दिनेश कार्तिक (34 रन, 14 गेंद, तीन छक्के, दो चौके) और ग्लेन मैक्सवेल (26 रन, 11 गेंद, दो छक्के, दो चौके) की कोशिश भी नाकाम साबित हुईं।

मुंबई इंडियंस के सामने पंजाब किंग्स

इस बीच बुधवार को पुणे के एमसीए स्टेडियम में मुंबई इंडियंस खाता खोलने की एक और कोशिश करेगा। उसकी पंजाब किंग्स से मुलाकात होगी, जो चार मैचों में दो जीत से चार अंक लेकर सातवें स्थान पर है।

Exit mobile version