Site icon hindi.revoi.in

बांग्लादेश में दुर्गा पूजा पंडाल पर फेंके गए क्रूड बम, भारत ने हिन्दुओं की सुरक्षा को लेकर जताई गंभीर चिंता

Social Share

नई दिल्ली, 12 अक्टूबर। बांग्लादेश की राजधानी ढाका में दुर्गा पूजा पंडाल पर क्रूड बम से हमले और सतखीरा में जेशोरेश्वरी काली मंदिर में चोरी की घटना को भारत ने घृणित कृत्य करार दिया है और हिन्दू समुदाय के खिलाफ इन अमानवीय घटनाओं की निंदा करते हुए गंभीर चिंता जताई है। इसके साथ ही बांग्लादेश सरकार से हिन्दुओं समेत सभी अल्पसंख्यकों और उनके पूजा स्थलों की सुरक्षा सुनिश्चित करने को कहा है।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने एक बयान में कहा, ‘हमने ढाका के तांतीबाजार में पूजा मंडप पर हमले और सतखीरा में प्रतिष्ठित जेशोरेश्वरी काली मंदिर में चोरी की घटना को गंभीर चिंता जताई है। ये घटनाएं निंदनीय हैं। वे मंदिरों और देवताओं को अपवित्र करने और नुकसान पहुंचाने के सुनियोजित पैटर्न को दर्शाती हैं, जिसे हम पिछले कई दिनों से देख रहे हैं।’

हिन्दुओं और सभी अल्पसंख्यकों की सुरक्षा का आह्वान करते हुए रणधीर जायसवाल ने कहा, ‘हम बांग्लादेश सरकार से हिन्दुओं और सभी अल्पसंख्यकों के साथ-साथ उनके पूजा स्थलों की सुरक्षा सुनिश्चित करने का आग्रह करते हैं, खास तौर पर इस पावन त्योहार के समय।’

दुर्गा पूजा पंडाल पर क्रूड बमफेंके गए

विदेश मंत्रालय का यह बयान पुराने ढाका के तांतीबाजार इलाके में एक दुर्गा पूजा पंडाल पर ‘क्रूड बम’ फेंके जाने की घटना के बाद आया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बम फेंके जाने के बाद पंडाल में हल्की आग लग गई। हालांकि इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ। पुलिस ने कांच की बोतल में पेट्रोल भरकर तैयार किया गया बम बरामद किया है।

यह घटना शुक्रवार शाम करीब सात बजे (स्थानीय समयानुसार) हुई थी। स्थानीय लोगों के अनुसार पूजा पंडाल के बगल की गली से कुछ युवकों ने बोतल फेंकी। स्वयंसेवक जब हमलावरों के पीछे भागे,तो उन पर चाकुओं से हमला कर दिया गया। हमले में कम से कम पांच लोग घायल हुए हैं।

घटनास्थल से तीन लोग हिरासत में लिए गए

वहीं, पूजा पंडाल पर हमले के बाद ढाका मेट्रोपॉलिटन पुलिस (डीएमपी) की डिटेक्टिव ब्रांच (डीबी) के अतिरिक्त आयुक्त रेजाउल करीम मलिक ने घटनास्थल का दौरा किया। मलिक ने बताया कि हमला लूटपाट की घटना के इर्द-गिर्द हुआ। घटनास्थल से तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है और आरोपितों से पूछताछ की जा रही है।

Exit mobile version