Site icon hindi.revoi.in

गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों संग पीएम मोदी के रोड शो में उमड़ा जयपुरवासियों का हुजूम

Social Share

जयपुर, 25 जनवरी। भारतीय गणतंत्र दिवस की मुख्य परेड में इस बार के मुख्य अतिथि फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों संग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार की शाम राजस्थान की राजधानी में एक मेगा रोड शो किया। पिंक सिटी के नाम से मशहूर जयपुर की सड़कों पर गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर वैश्विक स्तर के दोनों नेताओं को देखने के लिए लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा। इस दौरान मैक्रों और पीएम मोदी ने हाथ हिलाकर आमजन का अभिवादन किया।

उल्लेखनीय है कि इमैनुएल मैक्रों की यात्रा भारत-फ्रांस रणनीतिक साझेदारी की 25वीं वर्षगांठ के जश्न के मौके पर हो रही है। वह भारत के 75वें गणतंत्र दिवस समारोह के तहत कर्तव्य पथ पर शुक्रवार को आयोजित परेड के मुख्य अतिथि होंगे।

पीएम मोदी ने जंतर मंतर में राष्ट्रपति मैक्रों का स्वागत किया

मेगा रोड शो से पहले मैक्रों ने जयपुर में ऐतिहासिक स्थलों का दौरा किया और पीएम मोदी ने जंतर मंतर में फ्रांसीसी राष्ट्रपति का स्वागत किया। पीएम मोदी व राष्ट्रपति मैक्रों ने एक दूसरे से हाथ मिलाया व गर्मजोशी से गले मिले। इसके बाद दोनों नेताओं ने ऐतिहासिक जंतर मंतर का अवलोकन किया तथा उसके बारे में जाना। मैक्रों इससे पहले विशेष विमान से सीधे जयपुर पहुंचे। हवाई अड्डे पर राज्यपाल कलराज मिश्र, विदेश मंत्री एस. जयशंकर और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने मैक्रों का स्वागत किया।

मैक्रों ने आमेर किला में सांस्कृतिक कार्यक्रम भी देखा

फ्रांसीसी राष्ट्रपति मैक्रों का काफिला हवाईअड्डे से आमेर के किले के लिए रवाना हुआ। रास्ते में जगह-जगह स्कूली बच्चों व आम लोगों ने काफिले का स्वागत किया। मैक्रों ने कई जगह हाथ हिलाकर बच्चों का अभिवादन किया। वह किले में भी वहां मौजूद लोगों से बात करते व उनके साथ फोटो खिंचवाते नजर आए। किले में विदेश मंत्री जयशंकर तथा राजस्थान की उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी भी मौजदू थीं। यहां मैक्रों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी देखा।

वहीं, प्रधानमंत्री मोदी बाद में बुलंदशहर से जयपुर पहुंचे। हवाई अड्डे पर राज्यपाल कलराज मिश्र व मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने उनका स्वागत किया। हवाई अड्डे से मोदी जयपुर के परकोटे में स्थित जंतर मंतर के लिए रवाना हुए। रास्ते में जगह-जगह लोग व स्कूली बच्चे उनके स्वागत के लिए खड़े थे। रोड शो के बाद होटल रामबाग पैलेस में बैठक के उपरान्त दोनों नेता रात में ही दिल्ली के लिए रवाना हो गए।

Exit mobile version