Site icon hindi.revoi.in

महाशिवरात्रि पर केरल के विभिन्न शिव मंदिरों में लगी भक्तों की भीड़

Social Share
FacebookXLinkedinInstagramTelegramWhatsapp

तिरुवनंतपुरम, 1 मार्च। महाशिवरात्रि के मौके पर मंगलवार को केरल के विभिन्न शिव मंदिरों में श्रद्धालु दर्शन करने पहुंचे और विशेष पूजा-अर्चना की। तिरुवनंतपुरम में श्री कांडेश्वरम और कुशक्कोड शिव मंदिरों, त्रिशूर में वडक्कुनाथन मंदिर, वैकोम में महादेव मंदिर, कोट्टायम के एट्टूमनूर में शिव मंदिर, एर्नाकुलम शिव मंदिर सहित प्रमुख शिव मंदिरों में आज सुबह से ही भक्तों की भारी भीड़ देखी गई।

इस दौरान कोल्लम के करुणागपल्ली में मठ अमृतानंदमयी देवी मठ सहित कई आश्रमों में विशेष पूजा और कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। आध्यात्मिक गुरु माता अमृतानंदमयी माई देवी ने ट्वीट किया,”शिव सर्वोच्च चेतना हैं जो जागने, सपने देखने और गहरी नींद की तीन अवस्थाओं को अलंकृत करते हैं।” आध्यात्मिक गुरु माता को गले लगाने वाले संत के रूप में भी जाना जाता है। उन्होंने कहा,”शिवरात्रि भारत के सबसे बड़े त्योहारों में से एक है।”

इस बीच, हजारों भक्तों ने एर्नाकुलम जिले के अलुवा शिव मंदिर, तिरुवल्लम में परशुराम मंदिर और वायनाड में थिरुनेली मंदिर में पेरियार नदी के तट पर अपने पूर्वजों की दिवंगत आत्माओं को ‘बाली थरपनम’ अर्पित किया। जहां भक्तों के लिए सैकड़ों की संख्या में पुजारी मौजूद हैं। वहीं, शिवरात्रि की मध्यरात्रि को अनुष्ठान करना भक्तों द्वारा शुभ माना जाता है।
इस दौरान विभिन्न मंदिरों, पुजा स्थलों में सुरक्षा व्यवस्था को संभालने के लिए सैकड़ों पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है।

Exit mobile version