Site icon Revoi.in

पटना में पीएम मोदी के पहले रोड शो में उमड़ी भीड़, सीएम नीतीश के हाथ में भी कमल का चिह्न

Social Share

पटना, 12 मई। लोकसभा चुनाव के लिए प्रचार अभियान में पूरी तन्मयता से जुटे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को बिहार की राजधानी पटना में रोड शो किया। किसी भी प्रधानमंत्री का पटना में इस तरह का यह पहला रोड शो था और पीएम मोदी को करीब से देखने के लिए पटना की सड़कों पर पटना के अलावा आस-पास के क्षेत्रों से आए लोग बेताब नजर आए।

पीएम मोदी का रोड शो भट्टाचार्य मोड़ से शुरू हुआ। रथ पर सीएम नीतीश कुमार, डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी व रविशंकर प्रसाद सवार थे। दो किलोमीटर लंबा रोड शो पीरमुहानी, बुद्ध मूर्ति, कदमकुआं होते हुए उद्योग भवन पर समाप्त हुआ। इस दौरान पीएम मोदी लोगों का अभिवादन करते हुए नजर आए। करीब सवा घंटा चले इस रोड शो में एक लाख से अधिक लोगों की भीड़ उमड़ी।

रोड शो की खास बात यह रही कि सीएम नीतीश कुमार भी भाजपा के चुनाव चिह्न कमल को अपने हाथ में थामकर लोगों का अभिवादन करते हुए नजर आए। हालांकि, बाद में उन्होंने उसे नीचे रख दिया। अब इसे लेकर सियासी गलियारों में चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है। रविवार को गोपालगंज में चुनावी रैली को दौरान नीतीश ने दोहराया भी कि वह अब भाजपा का साथ छोड़कर कहीं नहीं जाने वाले हैं।

जयश्री राम‘ और ‘भारत माता की जय’ के नारों से गूंजती रही सड़कें

फिलहाल भाजपा ने इस कार्यक्रम की जोर शोर से तैयारी की थी। रोड शो के दौरान सड़क के दोनों ओर पीएम मोदी के समर्थक और बीजेपी कार्यकर्ता ‘जयश्री राम’ और ‘भारत माता की जय’ के नारे लगाते हुए नजर आए। पीएम मोदी पर लगातार फूलों की बारिश होती रही।

वैसे तो पीएम नरेंद्र मोदी का रोड शो पूरी तरह पटना साहिब लोकसभा सीट पर केंद्रित रहा। लेकिन इसके जरिए भाजपा ने पाटलिपुत्र के साथ ही आसपास की हाजीपुर और सारण लोकसभा सीटों को भी साधने की कोशिश की। आसपास के कस्बों और शहरों के कई लोग पीएम मोदी का रोड शो देखने पटना पहुंचे थे।

चुनाव के दौरान पीएम का छठा बिहार दौरा

देखा जाए तो लोकसभा चुनाव की तारीखें घोषित होने के बाद पीएम मोदी का यह छठा बिहार दौरा है। इससे पहले पीएम मोदी जमुई, नवादा, गया, पूर्णिया, अररिया, मुंगेर और दरभंगा में रैलियां कर चुके हैं। वहीं, सोमवार को भी वे तीन लोकसभा सीटों पर चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री का बिहार की 40 सीटों पर पूरी तरह फोकस है और वह भाजपा के साथ ही सहयोगी दल जेडीयू, लोजपा रामविलास, ‘हम’ के कैंडिडेट के पक्ष में भी चुनाव प्रचार कर रहे हैं।

वाराणसी में सोमवार को पीएम मोदी का रोड शो, 14 मई को दाखिल करेंगे नामांकन

पीएम मोदी आज पटना राजभवन रात्रि विश्राम करेंगे। इसके बाद सोमवार सुबह तख्त श्री हर मंदिर साहिब जाएंगे। यहां मत्था टेकने के बाद वह हाजीपुर, मुजफ्फरपुर और सारण में चुनावी सभा करेंगे। बिहार की तीन रैलियों के बाद पीएम मोदी अपने निर्वाचन क्षेत्र वाराणसी पहुंचेंगे, जहां शाम को रोड शो करेंगे और मंगलवार को नामांकन दाखिल करेंगे।