Site icon hindi.revoi.in

क्रिकेटर ऋषभ पंत एयर एम्बुलेंस से मुंबई शिफ्ट किए गए, बीसीसीआई की निगरानी में होगा पूरा इलाज

Social Share

मुंबई, 4 जनवरी। बीते दिनों कार हादसे में गंभीर रूप से घायल टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर ऋषभ पंत को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के फैसले के बाद बुधवार को देहरादून से मुंबई शिफ्ट कर दिया गया है। वह अब बीसीसीआई की मेडिकल टीम की निगरानी में ही रहेंगे और आगे का इलाज किया जाएगा।

दरअसल, ऋषभ पंत को देहरादून से मुंबई शिफ्ट करने के लिए बीसीसीआई ने बड़ी तैयारी की। पहले बीसीसीआई सचिव जय शाह द्वारा यह जानकारी दी गई कि बीसीसीआई ने ऋषभ को मुंबई शिफ्ट करने का फैसला लिया है और अब आगे का इलाज पूरी तरह से बोर्ड की निगरानी में ही किया जाएगा।

मुंबई एयरपोर्ट से कोकिलाबेन अंबानी अस्पताल तक ग्रीन कॉरिडोर में लाया गया

देहरादून के मैक्स अस्पताल में इलाजरत पंत को मुंबई शिफ्ट करने के लिए स्पेशल एयर एम्बुलेंस का इंतजाम किया गया। मुंबई लाकर उन्हें कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल और चिकित्सा अनुसंधान संस्थान में भर्ती कराया गया। एयरपोर्ट से अस्पताल तक के लिए ऋषभ पंत के लिए स्पेशल ग्रीन कॉरिडोर की व्यवस्था की गई। वह बुधवार देर शाम को अस्पताल पहुंचे और अब आगे का इलाज यहां पर ही चलेगा। मुंबई में कुछ दिन रखे जाने के बाद उन्हें आगे के इलाज के लिए अमेरिका या इंग्लैंड भी भेजा जा सकता है।

ऋषभ को लेकर बीसीसीआई ने दिया था ये बयान

इसके पूर्व बीसीसीआई द्वारा ऋषभ पंत को लेकर जारी किए गए बयान में बताया गया था कि 30 दिसम्बर को एक कार दुर्घटना के बाद मैक्स अस्पताल, देहरादून में इलाज करा रहे ऋषभ को एयर एंबुलेंस में मुंबई लाया जाएगा। उन्हें कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल और चिकित्सा अनुसंधान संस्थान में भर्ती कराया जाएगा और अस्पताल में सेंटर फॉर स्पोर्ट्स मेडिसिन के प्रमुख और ऑर्थोस्कोपी एंड शोल्डर सर्विस के निदेशक डॉ. दिनशॉ परदीवाला की सीधी निगरानी में उनका इलाज होगा।

बीसीसीआई के बयान के मुताबिक, ‘ऋषभ की लिगामेंट की चोट के लिए सर्जरी होगी और उन्हें बाद की प्रक्रियाओं से गुजरना होगा। उनके उबरने और रिहैबिलिटेशन के दौरान बीसीसीआई की चिकित्सा टीम उनका ध्यान रखेगी। शाह ने कहा कि बोर्ड ऋषभ की उबरने की प्रक्रिया में सहायता और तेजी लाने के लिए हर संभव प्रयास करेगा और इस अवधि के दौरान उसे हर संभव सहायता प्रदान करेगा।

Exit mobile version