Site icon Revoi.in

क्रिकेटर ऋषभ पंत सड़क दुर्घटना में घायल, हादसे के बाद कार में लगी भीषण आग

Social Share

रुड़की, 30 दिसम्बर। भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत कार दर्घटना में घायल हो गए हैं। दिल्‍ली से घर लौटते समय यह बड़ा हादसा हुआ, जब उत्तराखंड के रुड़की के नारसन बॉर्डर पर हम्मदपुर झाल के पास मोड़ पर उनकी कार हादसे का शिकार हो गई। ऋषभ को इलाज के लिए अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है।

ऋषभ पंत को पहले रुड़की के सक्षम अस्पताल में भर्ती किया गया था। हालांकि, बाद में उन्हें देहरादून में मैक्स अस्पताल के लिए रेफर किया गया है। वहां उनकी प्‍लास्टिक सर्जरी की जाएगी।

वहीं, प्रत्‍यक्षदशिर्यों ने बताया कि ऋषभ की कार सड़क पर डिवाइडर से जा टकराई थी, जिसके बाद कार में भीषण आग लग गई। काफी कोशिशों के बाद आग पर काबू पाया जा सका।

पंत को सड़क दुर्घटना में लगी चोट की खबर फैलने के बाद वीवीएस लक्ष्मण ने ट्वीट कर उनके जल्द ठीक होने की कामना की है। लक्ष्मण ने लिखा, ‘ऋषभ पंत के लिए प्रार्थना कर रहा हूं। शुक्र है कि वह खतरे से बाहर हैं। बहुत तेजी से वह इस चोट से उबर जाएं। जल्दी ठीक हो जाओ चैंप।’

दूसरी ओर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अधिकारियों को घायल क्रिकेटर ऋषभ पंत के इलाज के लिए हर संभव व्यवस्था सुनिश्चित करने और जरूरत पड़ने पर एयर एंबुलेंस उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।