Site icon Revoi.in

क्रिकेटर रवींद्र जडेजा भी भाजपा में शामिल, विधायक पत्नी रिवाबा ने शेयर की फोटो

Social Share

नई दिल्ली, 5 सितम्बर। भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज हरफनमौला रवींद्र जडेजा ने जामनगर उत्तर से विधायक और पत्नी रिवाबा जडेजा के बाद अब खुद भी भारतीय जनता पार्टी  की सदस्यता ग्रहण कर ली है। रिवाबा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए यह जानकारी दी है।

उल्लेखनीय है कि भाजपा के सदस्यता अभियान की शुरुआत हाल ही में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने की थी, जिन्होंने दो सितम्बर को दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सदस्यता का नवीनीकरण किया था। उसी क्रम में रिवाबा के साथ रवींद्र भी इस सदस्यता अभियान का हिस्सा बन गए।

रिवाबा वर्ष 2019 में भाजपा में शामिल हुई थीं और 2022 में पार्टी ने उन्हें जामनगर विधानसभा सीट से मैदान में उतारा। वह AAP उम्मीदवार करशनभाई करमुर को हराकर इस सीट पर विजयी हुईं। वहीं 35 वर्षीय रवींद्र जडेजा ने गत जून में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारत की ऐतिहासिक टी20 विश्व कप जीत के बाद टी20 अंतरराष्ट्रीय से संन्यास की घोषणा कर दी थी।

गौरतलब है कि रिवाबा के साथ रवींद्र जडेजा कई बार चुनावी कैंपेन कर चुके हैं। वह चुनाव के दौरान रिवाबा के साथ भाजपा का प्रचार करते हुए दिखे थे। उन्होंने कई रोड शो भी किए। टी20 विश्व कप 2024 के बाद रिवाबा और रवींद्र जडेजा ने टीम इंडिया के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की थी।