Site icon Revoi.in

क्रिकेट : भारतीय महिलाएं इसी वर्ष ऑस्ट्रेलिया में खेलेंगी अपना पहला दिवा-रात्रि टेस्ट मैच

Social Share

नई दिल्ली, 21 मई। भारतीय महिला क्रिकेट टीम को इसी वर्ष सितम्बर में प्रस्तावित ऑस्ट्रेलिया दौरे में अपना पहला दिवा-रात्रि टेस्ट मैच खेलने का मौका मिलेगा। यह टेस्ट पर्थ के वाका ग्राउंड में 30 सितम्बर से तीन अक्टूबर तक खेला जाएगा। भारतीय टीम इस दौरे में तीन एक दिनी और उतने ही टी20 अंतरराष्ट्री मुकाबले भी खेलेगी।

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की एक विज्ञप्ति में जानकारी दी गई है कि इकलौते टेस्ट से पहले दोनों टीमों के बीच तीन वनडे अंतरराष्ट्रीय मैच क्रमशः नॉर्थ सिडनी ओवल (19 सितम्बर) और जंक्शन ओवल (22 व 24 सितम्बर) में खेले जाएंगे जबकि नॉर्थ सिडनी ओवल (7, 9 व11 अक्टूबर) में खेले जाने वाले तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों के साथ दौरे का समापन होगा। इस दौरे की शुरुआत सितम्बर के मध्य में डार्विन में एक तैयारी शिविर के साथ होगी।

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की ओर से जारी सूचना के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) सचिव जय शाह ने भी गुरुवार को ट्वीट कर दिव-रात्रि टेस्ट की पुष्टि की थी। उन्होंने कहा था, ‘महिला क्रिकेट के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को आगे बढ़ाते हुए, मुझे यह घोषणा करते हुए बेहद खुशी हो रही है कि टीम इंडिया इस वर्ष बाद में ऑस्ट्रेलिया में गुलाबी गेंद से अपना पहला दिवा-रात्रि टेस्ट खेलेगी।’

देखा जाए तो महिला क्रिकेट इतिहास का यह सिर्फ दूसरा दिवा-रात्रि टेस्ट मैच होगा, जिसमें गुलाबी गेंदों का प्रयोग होता है। इसके पूर्व इतिहास के पहले दिवा-रात्रि टेस्ट में भी ऑस्ट्रेलियाई महिलाएं ही शामिल थीं। वर्ष 2017 में सिडनी में इंग्लैंड के साथ खेला गया वह टेस्ट ड्रा रहा था।

भारत से सीरीज खेलने के बाद ऑस्ट्रेलियाई महिलाएं एशेज सीरीज के हिस्से के तहत मनुका ओवल (कैनबरा) में एक टेस्ट मैच के लिए इंग्लैंड की भी मेजबानी करेंगी।

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के अंतरिम सीईओ निक हॉकले ने कहा, ‘इसमें कोई संदेह नहीं कि टी20 क्रिकेट वैश्विक स्तर पर महिला क्रिकेट के विकास का एक प्रमुख संवाहक रहा है और जारी भी रहेगा। खेल इतना लम्बा सफर तय कर चुका है कि हम भारत और इंग्लैंड की ताकत के खिलाफ दो महिला टेस्ट मैचों की मेजबानी करने की स्थिति में हैं। हम जानते हैं कि दुनियाभर में क्रिकेट-प्रेमियों के बीच यह लोकप्रिय साबित होगा।’

देखा जाए तो 2006 में एडिलेड टेस्ट के बाद ऑस्ट्रेलिया में यह भारतीय महिला क्रिकेट टीम का यह पहला टेस्ट होगा। कुल मिलाकर ऑस्ट्रेलिया और भारत ने अब तक नौ टेस्ट खेले हैं, जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने चार टेस्ट जीते हैं जबकि अन्य पांच ड्रा रहे हैं। दोनों टीमों की पहली बार 1977 में पर्थ में मुलाकात हुई थी, फिर 1984 में भारत में चार टेस्ट खेले गए। उसके बाद 1990-91 में ऑस्ट्रेलिया में तीन टेस्ट मैचों की सीरीज हुई और फिर 2006 में एडिलेड नें इकलौते टेस्ट की मेजबानी की थी।

वैसे, भारत वर्ष 2014 के बाद पहली बार एक ही वर्ष में दो टेस्ट खेलने के लिए तैयार है। ऑस्ट्रेलिया दौरे के पहले आगामी 16 जून से इंग्लैंड के खिलाफ ब्रिस्टल में भी टेस्ट मैच होगा, जिसमें भारतीय टीम का नेतृत्व मिताली राज करेंगी। नवम्बर, 2014 में मैसूर में टेस्ट मैच खेला गया था। तब भारत ने दक्षिण अफ्रीका को हराया था।

टी20 की बात करें तो ऑस्ट्रेलियाई महिलाएं वर्तमान टी20 विश्व कप चैंपियन हैं, जिन्होंने 2020 संस्करण के फाइनल में भारत को हराया था। एकदिवसीय मैचों में भी वे लगातार 24 मैचों से अपराजेय हैं।