मुंबई, 13 अक्टूबर। अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक परिषद (आईओसी) ने 2028 लॉस एंजलिस ओलम्पिक खेलों में क्रिकेट सहित पांच खेलों को शामिल करने की मंजूरी दे दी है। आईओसी के कार्यकारी बोर्ड ने यहां जारी बैठक के दूसरे दिन शुक्रवार को इस प्रस्ताव पर मुहर लगाई।
क्रिकेट के साथ बेसबॉल, सॉफ्टबॉल, फ्लैग फुटबॉल व स्क्वाश भी शामिल
आईओसी के अध्यक्ष थॉमस बाख ने कहा कि लॉस एंजलिस 2028 के खेल कार्यक्रम के संबंध में आईओसी को तीन निर्णय लेने थे। सबसे पहले, यह लॉस एंजलिस आयोजन समिति थी, जिसने पांच नए खेल शुरू किए। ये पांच खेल हैं – क्रिकेट, बेसबॉल, सॉफ्टबॉल, फ्लैग फुटबॉल और स्क्वाश।’ खेलों के इस महाकुंभ में क्रिकेट टी-20 फॉर्मेट में खेली जाएगी।
मुक्केबाजी को लेकर अनिश्चय की स्थिति बरकरार
थॉमस बाख ने कहा कि आईओसी ने उन तीन खेलों – मुक्केबाजी, मॉ़डर्न पेंटाथलान और वेटलिफ्टिंग की स्थिति की भी समीक्षा की, जो ओलंपिक 2028 के लिए प्रारंभिक खेल कार्यक्रम का हिस्सा नहीं हैं। उन्होंने कहा, ‘अंतरराष्ट्रीय राष्ट्रीय मुक्केबाजी संघ की मान्यता वापस लेने के बाद ओलम्पिक में मुक्केबाजी के आयोजन के संबंध में साझेदारी करने के लिए कोई अंतरराष्ट्रीय महासंघ नहीं है।’
उन्होंने कहा, ‘कम से कम इस स्तर पर आईओसी ने ओलम्पिक मुक्केबाजी के लिए किसी अन्य शासी निकाय को मान्यता नहीं दी है। इसलिए, खेल कार्यक्रम में मुक्केबाजी को शामिल करने का कोई भी निर्णय रोक लगा दी गई है। लेकिन मुझे यह कहने में झिझक नहीं कि हम कार्यक्रम में मुक्केबाजी चाहते हैं। हमें मुक्केबाजी से कोई समस्या नहीं है। हमारे पास शासी निकाय के संबंध में एक बड़ी समस्या है।’