नई दिल्ली, 14 जनवरी। थाईलैंड में बुधवार की सुबह भयावह हादसा हुआ, जब सिखियो जिले में एक हाई-स्पीड रेल प्रोजेक्ट पर काम कर रही एक बड़ी कंस्ट्रक्शन क्रेन एक तेज रफ्तार पैसेंजर ट्रेन पर गिर गई। तेज टक्कर से ट्रेन के डिब्बे पटरी से उतर गए और बैंकॉक-उबोन रत्चाथानी सर्विस में आग लग गई। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार हादसे में करीब 22 लोगों की मौत हुई है और 30 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं। इनमें कई की हालत गंभीर है। हादसे का शिकार हुई ट्रेन थाईलैंड के उबोन रत्चाथानी प्रांत जा रही थी।
Construction crane for high-speed rail bridge collapsed onto moving passenger train in Sikhiu, Nakhon Ratchasima this morning (14 Jan) at 9:05 am. Train derailed and caught fire. 30+ passengers injured, many trapped in carriages. Multiple rescue teams deployed. pic.twitter.com/X4c0vyQIwA
— PR Thai Government (@prdthailand) January 14, 2026
परिवहन मंत्री पिफात रचकिटप्राकन ने कहा कि ट्रेन में 195 लोग सवार थे। एसोसिएटेड प्रेस की रिपोर्ट के अनुसार उन्होंने यह भी कहा कि उन्होंने इस दुर्घटना की जांच के आदेश दिए हैं। पुलिस ने बताया कि डिब्बों में लगी आग बुझा दी गई है और बचाव कार्य जारी है।
अधिकारियों ने बताया कि यह दुर्घटना बुधवार पूर्वाह्न करीब 9:05 बजे बैंकॉक से 230 किलोमीटर (143 मील) उत्तर-पूर्व में स्थित नाखोन रत्चासिमा प्रांत में हुई। एक रेल ब्रिज के निर्माण में इस्तेमाल हो रही क्रेन तेज रफ्तार पैसेंजर ट्रेन पर गिर गई और ड्राइवर को ब्रेक लगाने का मौका नहीं मिला।
टक्कर के बाद क्रेन का मलबा ट्रेन पर गिर गया, जिससे कई डिब्बे पटरी से उतर गए। पटरी से उतरते ही डिब्बों में आग लग गई। अधिकारियों के अनुसार कोच में ज्यादातर यात्री स्कूल के छात्र थे। कई यात्री डिब्बों में फंसे हुए थे, जिन्हें कटिंग और स्प्रेडिंग उपकरणों की मदद से बाहर निकाला जा रहा है।

