नई दिल्ली, 12 सितंबर। सीपी राधाकृष्णन ने शुक्रवार को भारत के 15वें उपराष्ट्रपति के तौर पर शपथ ले ली है। जानकारी के मुताबिक, राष्ट्रपति भवन में सुबह 10 बजे के करीब राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सीपी राधाकृष्णन को उपराष्ट्रपति पद की शपथ दिलाई। शपथ समारोह के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत केंद्र सरकार के तमाम मंत्री मौजूद रहे।
President Droupadi Murmu administered the Oath of Office of Vice President of India to Shri C. P. Radhakrishnan at a Swearing-in-Ceremony held at Ganatantra Mandap, Rashtrapati Bhavan. The ceremony was attended by Prime Minister Shri Narendra Modi, former President of India Shri… pic.twitter.com/EcRgJe4gul
— President of India (@rashtrapatibhvn) September 12, 2025
- जगदीप धनखड़ भी हुए शामिल
बड़ी जानकारी ये भी सामने आई है कि उपराष्ट्रपति पद के लिए सीपी राधाकृष्णन के शपथ समारोह में पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ भी शामिल हुए हैं। उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफा देने के बाद धनखड़ पहली बार दिखाई दिए हैं। इसके अलावा कांग्रेस प्रमुख मल्लिकार्जुन खरगे भी शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए हैं। जानकारी के मुताबिक, कांग्रेस पार्टी की ओर से केवल उन्होंने शपथ समारोह में हिस्सा लिया है। इसके साथ ही विपक्षी पार्टियों के नेता भी शपथ समारोह में शामिल हुए हैं। हालांकि, नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी नए उपराष्ट्रपति के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल नहीं हुए। क्योंकि वो गुजरात दौरे पर हैं।
LIVE: Swearing-in-Ceremony of the Vice President-elect of India Shri C P Radhakrishnan https://t.co/dQbY3tRks9
— President of India (@rashtrapatibhvn) September 12, 2025
राधाकृष्णन ने छोड़ा राज्यपाल का पद
9 सितंबर को हुए उपराष्ट्रपति चुनाव में जीत हासिल करने के बाद सीपी राधाकृष्णन ने गुरुवार को महाराष्ट्र के राज्यपाल का पद छोड़ दिया है। राष्ट्रपति कार्यालय ने इस बारे में जानकारी साझा की है। राष्ट्रपति कार्यालय की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत को महाराष्ट्र के राज्यपाल का अतिरिक्त प्रभार सौंपा है।
- कितने वोटों से चुनाव जीते राधाकृष्णन?
दरअसल, बीते 21 जुलाई को जगदीप धनखड़ ने अचानक से भारत के उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफा दे दिया था। उन्होंने अपने इस्तीफे में स्वास्थ्य संबंधी कारणों का हवाला दिया था। इसके बाद मंगलवार 9 सितंबर को उपराष्ट्रपति पद के लिए चुनाव आयोजित करवाए गए। इस चुनाव में सीपी राधाकृष्णन ने विपक्षी उम्मीदवार बी सुदर्शन रेड्डी को 152 वोटों से हरा दिया।

