Site icon hindi.revoi.in

सीपी राधाकृष्णन ने उप राष्ट्रपति चुनाव के लिए किया नामांकन, पीएम मोदी बने पहले प्रस्तावक

Social Share

नई दिल्ली, 20 अगस्त। उप राष्ट्रपति पद के चुनाव में सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन ने आज अपना नामांकन दाखिल कर दिया। नामांकन दाखिले के वक्त राधाकृष्णन के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी व भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत एनडीए के कई अन्य सांसद मौजूद थे। इस दौरान पीएम मोदी उनके पहले प्रस्तावक बने।

सीपी राधाकृष्णन के नामांकन दाखिल करने के दौरान एनडीए की एकजुटता भी दिखी। भाजपा और सहयोगी दलों के सांसदों में प्रफुल्ल पटेल, चिराग पासवान, ललन सिंह, जीतन राम मांझी, किरेन रिजिजू और अर्जुन राम मेघवाल भी मौजूद रहे।

उल्लेखनीय है कि भाजपा के नेतृत्व वाले एनडीए ने रविवार को महाराष्ट्र के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन को आगामी उप राष्ट्रपति चुनाव के लिए अपना उम्मीदवार घोषित किया था। यह घोषणा भाजपा संसदीय बोर्ड की बैठक के बाद की गई थी, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह सहित कई वरिष्ठ नेता शामिल हुए थे। उनके नाम के एलान के बाद सहयोगी दलों ने भी उनके समर्थन का एलान किया था।

चंद्रपुरम पोनुसामी राधाकृष्णन का जन्म 20 अक्टूबर, 1957 को तमिलनाडु के तिरुप्पुर में हुआ था। उन्होंने 31 जुलाई, 2024 को महाराष्ट्र के राज्यपाल के रूप में शपथ ली थी। इससे पहले वह करीब डेढ़ साल तक झारखंड के राज्यपाल रहे। झारखंड कार्यकाल के दौरान उन्हें भारत के राष्ट्रपति द्वारा तेलंगाना के राज्यपाल और पुडुचेरी के उप राज्यपाल का अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया था। राधाकृष्णन को तमिलनाडु की सार्वजनिक जीवन और राजनीति में चार दशकों से अधिक का अनुभव है।

Exit mobile version