मुंबई/ नई दिल्ली/कोलकाता, 31 मार्च। देश में कोरोना संक्रमण के नगण्य हो चुके मामलों को देखते हुए तीन राज्यों – महाराष्ट्र, दिल्ली और पश्चिम बंगाल की सरकारों ने पूर्व में लागू कोविड संबंधित सभी पाबंदियां हटाने का फैसला किया है।
मुंबई लोकल में पहनने की अनिवार्यता खत्म, 2 अप्रैल प्रभावी होंगे नए नियम
गुड़ी पड़वा, रमजान और बाबा साहेब की जयंती धूमधाम से मनेगी
कैबिनेट में यह भी फैसला लिया गया कि इस साल गुड़ी पड़वा की रैली जोर-शोर से निकाली जा सकती है। साथ ही रमजान भी उत्साह के साथ मनाया जा सकेगा। इसके अलावा बाबा साहेब आंबेडकर की जयंती पर रैली भी धूमधाम से निकाली जाएगी। कोरोना को लेकर पिछले दो साल से रैलियों पर प्रतिबंध था। महाराष्ट्र के हाउसिंग मिनिस्टर जितेंद्र आव्हाड ने ट्वीट कर सरकार के इस बड़े फैसले की जानकारी दी।
दिल्ली में मेट्रो सहित सार्वजनिक जगहों पर मास्क नहीं पहनने पर जुर्माना खत्म
उधर नई दिल्ली में दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) की बैठक में कोविड संबंधित पाबंदियां हटाने का फैसला किया गया। इसके तहत मुताबिक दिल्ली मेट्रो में भी मास्क न पहनने वाले यात्रियों पर जुर्माना खत्म कर दिया गया है। अब तक दिल्ली में मेट्रो
डीडीएमए के सूत्रों के मुताबिक, जुर्माना वापस लेने का मतलब यह नहीं है कि लोग मास्क का इस्तेमाल बंद कर दें। कोरोना के उचित व्यवहार का पालन किया जाना चाहिए। इससे पहले फरवरी के अंतिम सप्ताह में निजी वाहनों में मास्क नहीं पहनने पर जुर्माना नहीं लेने का फैसला किया गया था।
पश्चिम बंगाल में नाइट कर्फ्यू भी समाप्त