Site icon Revoi.in

कोरोना संकट : बिहार में 6 फरवरी तक बढ़ाई गईं कोविड पाबंदियां, सीएम नीतीश ने ट्वीट कर दी जानकारी

Social Share

पटना, 20 जनवरी। बिहार में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए राज्य सरकार ने पहले से लागू सभी प्रतिबंधों को छह फरवरी तक बढ़ाने का फैसला लिया है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक ट्वीट में इस आशय की जानकारी साझा की है। इसके तहत आवश्यक सेवाओं को छोड़कर सभी दुकानें रात 8 बजे तक ही खुली रहेंगी और रात्रि 10 बजे से भोर में पांच बजे तक नाइट कर्फ्यू भी जारी रहेगा।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ट्वीट में लिखा – ‘कोविड की स्थिति की समीक्षा की गई। कोरोना संक्रमण की स्थिति को देखते हुए वर्तमान में लागू सभी प्रतिबंधों को छह फरवरी 2022 तक विस्तारित करने का निर्णय लिया गया है।’

नीतीश कुमार ने ट्वीट में लोगों से सावधानी बरतने की अपील भी की है। उन्होंने लिखा, ‘आप सभी से अनुरोध है कि विशेष सावधानी बरतें एवं सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करें।’

प्राप्त जानकारी के अनुसार पटना में क्राइसेस मैनेजमेंट ग्रुप की गुरुवार को हुई बैठक में कोविड की स्थिति का समीक्षा की गई। राज्य में नाइट कर्फ्यू पहले छह जनवरी से 21 जनवरी तक लागू था, जिसे अब बढ़ाकर छह फरवरी किया गया है।

नाइट कर्फ्यू पहले की तरह रात्रि 10 बजे से लेकर भोर पांच बजे तक प्रभावी रहेगा

नाइट कर्फ्यू पहले की तरह रात्रि 10 बजे से लेकर भोर पांच बजे तक प्रभावी रहेगा। शादी-विवाह को लेकर पहले जो पाबंदियां लगी थीं, वही जारी रहेंगी। शादी विवाह में अब भी 50 लोग ही शामिल होंगे। दुकान बंद करने के समय में कोई बदलाव नहीं किया गया है। सभी शैक्षणिक संस्थान छह फरवरी तक बंद रहेंगे।