Site icon hindi.revoi.in

दक्षिण अफ्रीका सहित 3 देशों में कोरोना संक्रमण के नए वैरिएंट से भारत चिंतित, दिशानिर्देश जारी

Social Share

नई दिल्ली, 26 नवंबर। भारत सरकार ने दक्षिण अफ्रीका सहित तीन देशों में कोरोना वायरस के नए वैरिएंट की जानकारी मिलने के बाद दुनिया के अन्य देशों की भांति चिंता जाहिर की है और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने राज्यों को तत्काल निर्देश जारी कर दिया है कि वे दक्षिण अफ्रीका, हांगकांग व बोत्सवाना से आने या जाने वाले यात्रियों की सख्ती से जांच करें और उनका परीक्षण करें।

कोरोना का बी.1.1.529 वैरिएंट अब तक का सबसे खतरनाक

गौरतलब है कि कोरोना के नए स्वरूप को अब तक का सबसे ज्यादा म्यूडेटेड वैरिएंट माना जा रहा है। एक विशेषज्ञ ने बी.1.1.529 के नाम वाले इस वैरिएंट को अब तक का सबसे खतरनाक वैरिएंट करार देते हुए चिंता जताई है कि यह इम्यूनिटी से भी बचने की क्षमता रखता है। दक्षिण अफ्रीका, हांगकांग और बोत्सवाना में अब तक इस नए वैरिएंट के 59 मामलों की पुष्टि की गई है।

बोत्सवाना, दक्षिण अफ्रीका व हांगकांग के यात्रियों की कड़ी जांच अनिवार्य

केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को प्रेषित एक पत्र में कहा है कि भारत के नेशनल सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल (एनसीडीसी) ने सरकार को सूचित किया है कि ‘बोत्सवाना, दक्षिण अफ्रीका और हांगकांग में नए कोविड-19 वैरिएंट बी.1.1529 के कई मामले दर्ज किए गए हैं। इस वेरिएंट का म्यूटेशन काफ़ी ज्यादा बताया जा रहा रहा है। इसलिए इन देशों से यात्रा करने वाले और ट्रांज़िशन फ्लाइट लेने वाले वाले सभी अंतरराष्ट्रीय यात्री ‘एट रिस्क’ श्रेणी का हिस्सा हैं और उनकी कड़ी जांच और परीक्षण करना अनिवार्य है।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह भी कहा है कि जारी दिशानिर्देशों के अनुसार इन अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के संपर्कों में आए सभी लोगों को भी बारीकी से ट्रैक और टेस्ट किया जाना चाहिए।

ब्रिटेन ने 6 देशों की उड़ानें निलंबित कीं

उधर ब्रिटेन ने नए वैरिएंट को लेकर सामने आ रही चेतावनियों के बीच छह अफ्रीकी देशों – दक्षिण अफ्रीका, नामीबिया, जिम्बाब्वे, बोत्सवाना, लेसोथो और इस्वातिनी से सभी उड़ानें निलंबित कर दी हैं। ब्रिटेन के स्वास्थ्य सचिव साजिद जाविद ने बताया कि शुक्रवार को 12:00 (जीएमटी) बजे से छह देशों को रेड लिस्ट में शामिल किया जाएगा और यहां से सभी उड़ानों पर अस्थायी रूप से प्रतिबंध लगाए जाने का फैसला किया गया है।

Exit mobile version