Site icon Revoi.in

कोर्ट ने केजरीवाल को न्यायिक हिरासत में भेजा, सरेंडर के बाद तिहाड़ से ही दिल्ली के सीएम की हुई पेशी

Social Share

नई दिल्ली, 2 जून। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की रविवार की शाम तिहाड़ जेल में सरेंडर करने के बाद वहीं से राउज एवेन्यू कोर्ट में अरविंद केजरीवाल की पेशी हुई। कोर्ट ने उन्हें पांच जून तक लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

दरअसल, प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने सीएम केजरीवाल की न्यायिक हिरासत बढ़ाने की मांग की थी। ईडी ने कहा था, ‘अरविंद केजरीवाल को आरोपित बनाया गया है, इसलिए हम उनकी न्यायिक हिरासत बढ़ाने की गुहार लगा रहे हैं।’ ईडी की मांग पर केजरीवाल की तिहाड़ जेल के अंदर से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पेशी हुई। ड्यूटी जज संजीव अग्रवाल ने इस मामले में सुनवाई की और उन्हें पांच जून तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेजा।

तिहाड़ जेल लौटने से पहले दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने ईवीएम में हेराफेरी की जताई आशंका

गौरतलब है कि ईडी ने केजरीवाल को दिल्ली के चर्चित शराब घोटाले में मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े केस में गिरफ्तार किया है। केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट से 21 दिनों की अंतरिम जमानत मिली थी और वह चुनाव प्रचार के लिए जेल से बाहर आए थे। अंतरिम जमानत की मियाद पूरी होने के बाद केजरीवाल ने अदालत में सरेंडर किया। अरविंद केजरीवाल को जेल तक छोड़ने उनकी पत्नी सुनीता केजरीवालऔर बेटी हर्षिता भी गई थीं। केजरीवाल के तिहाड़ जेल में जाने के बाद दोनों वहां से लौट आए।

तिहाड़ जेल में सरेंडर करने से पहले सीएम केजरीवाल राजघाट गए। वहीं उन्होंने राष्ट्रपित महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी। इसके बाद कनॉट प्लेस स्थित हनुमान मंदिर जाकर उन्होंने पूजा-अर्चना की और अंत में आम आदमी पार्टी के कार्यालय में गए, जहां कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि बिना सबूत ही उन्हें जेल में डाला गया है और भगत सिंह की तरह देश की खातिर वह भी फांसी पर चढ़ने के लिए तैयार हैं।