Site icon hindi.revoi.in

संसद की सुरक्षा में सेंध मामला : अदालत ने चार आरोपितों की पुलिस हिरासत 5 जनवरी तक बढ़ाई

Social Share

नई दिल्ली, 21 दिसम्बर। दिल्ली की एक अदालत ने संसद की सुरक्षा में सेंध मामले में गिरफ्तार चार आरोपितों की पुलिस हिरासत की अवधि गुरुवार को पांच जनवरी तक बढ़ा दी। पटियाला हाउस कोर्ट की विशेष न्यायाधीश हरदीप कौर ने शहर पुलिस की ओर से दाखिल एक अर्जी पर आरोपितों मनोरंजन डी, सागर शर्मा, अमोल धनराज शिंदे और नीलम देवी की हिरासत 15 दिन तक बढ़ा दी।

संसद पर 2001 में हुए आतंकवादी हमले की बरसी के दिन गत 13 दिसम्बर को सुरक्षा में चूक की बड़ी घटना उस वक्त सामने आई थी, जब लोकसभा की कार्यवाही के दौरान दर्शक दीर्घा से सागर शर्मा और मनोरंजन डी सदन के भीतर कूद गए थे और उन्होंने नारेबाजी करते हुए ‘केन’ के जरिये पीले रंग का धुआं फैला दिया था।

घटना के तत्काल बाद दोनों को पकड़ लिया गया था। इस घटना के कुछ देर बाद ही पीले और लाल रंग का धुआं छोड़ने वाली ‘केन’ लेकर संसद भवन के बाहर प्रदर्शन करने वाले दो अन्य लोगों अमोल शिंदे और नीलम देवी को गिरफ्तार कर लिया गया था। इन लोगों ने ‘तानाशाही नहीं चलेगी’ और कुछ अन्य नारे लगाये थे।

Exit mobile version