नई दिल्ली, 1 दिसम्बर। भारत निर्वाचन आयोग ने शुक्रवार को मिजोरम विधानसभा चुनाव की मतगणना की तारीख एक दिन आगे बढ़ा दी। पहले सभी पांच राज्यों – मिजोरम, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, राजस्थान और तेलंगाना में एक ही दिन रविवार, 3 दिसम्बर को मतगणना होनी थी। लेकिन अब मिजोरम में चार दिसम्बर को काउंटिंग होगी।
चुनाव निकाय ने अपनी अधिसूचना में कहा कि विभिन्न क्षेत्रों से कई प्रतिनिधियों ने अनुरोध किया था कि विधानसभा चुनाव परिणाम की तारीख बदल दी जाए। अधिसूचना में कहा गया है कि तीन दिसम्बर, रविवार होने के कारण मिजोरम के लोगों के लिए विशेष महत्व है।
निर्वाचन आयोग ने कहा, ‘आयोग ने इन अभ्यावेदनों पर विचार करने के बाद मिजोरम विधानसभा के आम चुनाव के लिए मतगणना की तारीख को तीन दिसम्बर से संशोधित कर चार दिसम्बर करने का फैसला किया है।’ फिलहाल अन्य चार राज्यों – मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना में पूर्व निर्धारित तिथि यानी तीन दिसम्बर को ही मतगणना होगी और उसी दिन परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे।
मिजोरम में 80 फीसदी से ज्यादा हुई थी वोटिंग
मिजोरम में गत सात नवम्बर को एकल चरण में मतदान हुआ और 80 प्रतिशत से अधिक मतदान दर्ज किया गया था। अब परिणाम जो भी सामने आए, लेकिन एग्जिट पोल के नतीजों में 40 सीटों के लिए कांग्रेस व एमएनएफ के बीच मुख्य टक्कर है जबकि भाजपा जनाधार की तलाश में प्रतीत हो रही है। ज्यादातर एजेंसियों के एग्जिट पोल में एमएनएफ को 14-18 सीटें मिल रही हैं जबकि कांग्रेस के पक्ष में 8-10 सीटें जाती दिख रही हैं। भाजपा को 0-2 सीटें मिलने का अनुमान है।