Site icon Revoi.in

गुजरात विधानसभा चुनाव की मतगणना शुरू, भाजपा रिकार्ड बहुमत की ओर

Social Share

गांधीनगर, 8 दिसंबर। गुजरात विधानसभा चुनाव की मतगणना कड़ी सुरक्षा के बीच गुरुवार सुबह आठ बजे से शुरू हो गयी। अब तक रुझानों में भाजपा को रिकॉर्ड बहुमत मिलने का आसार नजर आ रहे हैं। मुख्य निर्वाचन अधिकारी पी भारती ने बताया कि कड़ी सुरक्षा के बीच मतगणना करायी जा रही है। शांतिपूर्ण मतगणना के लिए सभी तैयारियां बुधवार को ही पूरी कर ली गयीं थी। राज्य भर में कुल 37 मतगणना केंद्र बनाये गये हैं।

सभी 182 विधानसभा सीटों के लिए पोस्टल बैलेट की मतगणना सुबह आठ बजे शुरू हो गयी तथा साढ़े आठ बजे से इलेक्ट्रोनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) के वोटों की गणना शुरू की जायेगी। भारती ने बताया कि मतगणना प्रक्रिया के दौरान 182 मतगणना पर्यवेक्षक, 182 निर्वाचन अधिकारी और 494 सहायक निर्वाचन अधिकारी तैनात रहेंगे।

मतगणना के लिए अतिरिक्त 78 सहायक निर्वाचन अधिकारी लगाये गये हैं। इसके अलावा 71 अतिरिक्त सहायक निर्वाचन अधिकारियों को इलेक्ट्रॉनिकली ट्रांसमिटेड पोस्टल बैलेट सिस्टम की जिम्मेदारी सौंपी गई है। मतगणना प्रक्रिया की वीडियोग्राफी भी की जाएगी। मतगणना केंद्र परिसर के बाहर स्थानीय पुलिस तैनात रहेगी। मतगणना स्थल पर एसआरपीएफ और मतगणना केंद्र के गेट के बाहर सीएपीएफ का कड़ा बंदोबस्त रहेगा।

गौरतलब है कि राज्य में विधानसभा की 182 सीटों के लिए दो चरणों में मतदान कराया गया था। एक दिसंबर को पहले चरण में सौराष्ट्र-कच्छ और दक्षिण गुजरात के 19 जिलों के 89 सीटों के लिए कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान हुआ था। गुजरात में पहले चरण में 63.31 प्रतिशत मतदान हुआ था। जबकि पांच दिसंबर को दूसरे एवं अंतिम चरण में उत्तर और मध्य गुजरात के 14 जिलों की 93 सीटों पर मतदान कराया गया था, जिसमें 65.30 फीसदी मतदान हुआ था।