Site icon hindi.revoi.in

झारखंड : कांग्रेस सांसद धीरज साहू के ठिकानों पर छापेमारी में मिली नकदी की गिनती अब भी जारी, 40 मशीनें लाई गईं

Social Share

नई दिल्ली, 10 दिसम्बर। झारखंड से कांग्रेस पार्टी के सांसद धीरज प्रसाद साहू के ओडिशा स्थित ठिकानों पर छापेमारी में मिली बेहिसाब नकदी की गिनती पांचवें दिन रविवार को भी जारी रही। भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के क्षेत्रीय प्रबंधक भगत बेहरा ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा, ‘हमें 176 बैग मिले और उनमें से 140 की गिनती हो चुकी है। बाकी की गिनती आज की जाएगी। गिनती प्रक्रिया में तीन बैंकों के अधिकारी शामिल हैं। नकदी की गिनती में 50 अधिकारी शामिल हैं। नोट गिनने की 40 मशीनें लाई गई हैं। इनमें से 25 उपयोग में हैं और 15 बैकअप के रूप में रखी गई हैं।’

बेहिसाब नकदी के 300 करोड़ रुपये से ज्यादा होने की संभावना

उल्लेखनीय है कि ओडिशा स्थित शराब बनाने वाली कम्पनियों के एक समूह और उससे जुड़े प्रतिष्ठानों के खिलाफ आयकर विभाग की छापेमारी के बाद मिली बेहिसाब नकदी के 300 करोड़ रुपये से ज्यादा होने की संभावना है। माना जा रहा है कि यह एजेंसी के किसी एक अभियान में बरामद हुआ सबसे अधिक कालाधन है।

बौध डिस्टिलरी प्राइवेट लिमिटेड और अन्य के खिलाफ छापे की काररवाई छह दिसम्बर को शुरू हुई थी। अब तक 250 करोड़ रुपये से अधिक नकदी जब्त की जा चुकी है। इस काररवाई के तहत कांग्रेस नेता और झारखंड से राज्यसभा सदस्य धीरज प्रसाद साहू से जुड़े परिसर पर भी छापा मारा गया है।

केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे बोले – ‘कांग्रेस का नाश होगा, इसमें कहीं कोई दोमत नहीं

इतनी भारी मात्रा में काले धन के बरामद होने के बाद राजनीति भी गर्म हो गई है। कांग्रेस सांसद धीरज प्रसाद साहू से जुड़े परिसरों पर आयकर विभाग की छापेमारी पर केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने कहा, ‘जनता की आंख खुली हुई है। लोग देख रहे हैं कि गिनती हो रही है, मशीन खराब हो रही है और आ रही है। क्या कभी किसी ने 300 करोड़ देखा होगा? ये दुनिया का पहला उदाहरण कांग्रेस ने पेश किया है। ये दुर्भाग्य है। ऐसे लोगों को जनता कभी स्वीकार नहीं करेगी… कांग्रेस का नाश होगा, इसमें कहीं कोई दोमत नहीं है।’

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की हिमाचल प्रदेश, असम और मुंबई इकाइयों ने भी मामले को लेकर कांग्रेस पर भ्रष्टाचार को शरण देने का आरोप लगाया है। खुद पीएम मोदी भी इसे लेकर सोशल मीडिया पर कांग्रेस पर निशाना साध चुके हैं।

नकदी रखने के लिए करीब 200 छोटे-बड़े बैग इस्तेमाल किए गए

गौरतलब है कि बलदेव साहू इंफ्रा प्राइवेट लिमिटेड बौध डिस्टिलरीज की एक समूह कम्पनी है जो सांसद धीरज साहू से जुड़ी हुई है। जब्त की गई नकदी को राज्य के सरकारी बैंकों तक पहुंचाने के लिए आयकर विभाग ने और वाहनों की मांग की है। बोलांगीर जिले में कम्पनी के परिसरों में रखी लगभग 10 अलमारियों से 230 करोड़ रुपये नकद जब्त किए गए हैं जबकि बाकी रकम टिटलागढ़, संबलपुर और रांची के परिसरों से जब्त की गई। नकदी रखने के लिए करीब 200 छोटे-बड़े बैग का इस्तेमाल किया गया था।

Exit mobile version