Site icon Revoi.in

कोरोना मरीजों की सेवा में मासूम भी कर रहा मां की मदद, टिफिन पर लिखता है यह प्यारा संदेश

Social Share

नई दिल्ली, 20 मई। देशभर में हजारों लोग आजकल स्वयंसेवी संस्थाओं के जरिए अथवा निजी तौर पर अलग-अलग तरीके से कोरोना संक्रमित लोगों की मदद कर रहे हैं। इसी बीच दिल को छू लेने वाली एक मासूम की फोटो सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर वायरल हो रही है।

यह मासूम अपनी मां के साथ कोरोना मरीजों की सेवा में पूरी तन्मयता से लगा हुआ है। दरअसल, मां कोरोना मरीजों के लिए भोजन बना रही है तो बच्चा खाने के प्रत्येक डिब्बे पर प्यारा संदेश लिखता है – ‘खुश रहो’ या ‘खुश रहिए’।

नन्हें बच्चे का लिखा हुआ यह मैसेज सोशल मीडिया पर लोगों का दिल जीत रहा है। खाने की पैकिंग पर ‘खुश रहो’ या ‘खुश रहिए’ जैसा संदेश लिखते बच्चे की एक फोटो अब ऑनलाइन वायरल हो रही है और सोशल मीडिया के उपयोगकर्ता मासूम की जमकर तारीफ कर रहे हैं। कई लोगों ने कहा कि बच्चे की इस फोटो ने सोशल मीडिया पर लोगों का दिल जीत लिया है।

बच्चे की फोटो दो दिन पहले फेसबुक, रेडिट और ट्विटर जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सामने आई थी, तब से यह हजारों लोगों तक पहुंच चुकी है। वायरल हो रही इस फोटो में हरे रंग की शर्ट पहने स्कूली बच्चे को एक खाने के डिब्बे के ढक्कन पर ‘खुश रहिए’ लिखते हुए दिखाया गया है। उसके बगल में मेज पर खाने के कई डिब्बे हैं, जिनमें से प्रत्येक में हिन्दी में दो शब्द हैं, जिसके बाद एक स्माइली चेहरा भी बना है।

ट्विटर यूजर ‘@ manishsarangal1’ ने फोटो शेयर करते हुए लिखा, “इस लड़के की मां कोविड रोगियों के लिए खाना बनाती है और यह प्यारा लड़का उनके लिए प्रत्येक बॉक्स पर ‘खुश रहो’ लिखता है।” अब तक इस फोटो पर 12 हजार से ज्यादा लाइक्स और सैंकड़ों कमेंट्स आ चुके हैं।