Site icon hindi.revoi.in

कोरोना पीड़ित सुर साम्राज्ञी लता मंगेशकर अब भी आईसीयू में, स्वास्थ्य में सुधार

Social Share

मुंबई, 22 जनवरी। देश की महान गायिका लता मंगेशकर का अब भी दक्षिण मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल के गहन चिकित्सा कक्ष (आईसीयू) में इलाज चल रहा है। हालांकि उनका उपचार कर रहे चिकित्सकों ने शनिवार को बताया कि सुर साम्राज्ञी के स्वास्थ्य में सुधार आ रहा है। 92 वर्षीय लता जी कोरोना से पीड़ित होने के बाद हल्के संक्रमण के साथ गत आठ जनवरी को अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

ब्रीच कैंडी अस्पताल की एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. प्रतित समदानी ने कहा, ‘उनकी स्थिति में सुधार नजर आ रहा है। वह आईसीयू में हैं। यह कहना मुश्किल है कि वह कितने दिन अस्पताल में रहेंगी।’

इस बीच मंगेशकर परिवार की करीबी दोस्त अनुषा श्रीनिवासन अय्यर ने एक बयान में कहा, ‘लता दीदी में पहले की तुलना में सुधार नजर आ रहा है और डॉ. प्रतित की अगुआई में डॉक्टरों की शानदार टीम की निगरानी में आईसीयू में उनका उपचार चल रहा है। हम आशाभरी निगाहों से देख रहे हैं तथा उनके शीघ्र स्वस्थ होकर घर वापसी की प्रार्थना कर रहे हैं।’

अफवाह न फैलाएं, दीदी के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करें

गौरतलब है कि शुक्रवार को सोशल मीडिया पर यह अफवाह फैलने लगी थी कि मंगेशकर का स्वास्थ्य बिगड़ गया है। अय्यर ने अफवाहों का खंडन करते हुए कहा, ‘ दिल से अनुरोध है। किसी गलत खबर को हवा न दें ….परिवार एवं डॉक्टरों को निजता की जरूरत है। हम ईश्वर से दीदी के शीघ्र स्वस्थ होकर घर वापस आने की प्रार्थना करें।’

देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘भारत रत्न’ से भी नवाजी जा चुकी हैं लता दीदी

लगभग सात दशक के अपने दैदीप्यमान करिअर में लता ताई ने ‘अजीब दास्तां है ये’, ‘प्यार किया तो डरना क्या’, ‘नीला आसमां सो गया’ और ‘‘तेरे लिए’ जैसे हजारों मधुर गाने गाकर अपने लाखों-करोड़ों प्रशंसकों के दिलों पर गहरी छाप छोड़ी है। उन्हें पद्म भूषण व पद्म विभूषण को बाद 2001 में देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘भारत रत्न’ से भी नवाजा चुका है। इसके पहले उन्हें दादा साहब फाल्के अवार्ड सहित कई राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार मिल चुके हैं।

Exit mobile version