Site icon Revoi.in

कोरोना पीड़ित सपा सांसद आजम खान की हालत गंभीर, लखनऊ के मेदांता में ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखे गए

Social Share

लखनऊ, 10 मई। कोरोना संक्रमण से पीड़ित समाजवादी पार्टी  के कद्दावर नेता और रामपुर के सांसद आजम खान व उनके बेटे अब्दुल्ला आजम खान को लखनऊ के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सीतापुर जिला कारागार में बंद पिता-पुत्र गत 30 अप्रैल को कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. हालत में सुधार न होने के बाद रविवार को सीतापुर जेल प्रशासन ने दोनों को मेदांता में शिफ्ट कराने का फैसला किया था।

मेदांता अस्पताल के निदेशक डॉ. राकेश कपूर ने बताया कि रविवार की रात 9 बजे सपा सांसद आजम खान व उनके पुत्र अब्दुल्ला खान को भर्ती कराया गया। 72 वर्षीय आजम खान में कोरोना वायरस का असर फेफड़े तक पहुंच गया है. उनमें मॉडरेटर श्रेणी (गंभीर) के कोविड का असर हुआ है.

डॉ. कपूर ने बताया कि उन्हें सांस लेने में तकलीफ हो रही है। आईसीयू में चार लीटर ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया है। उनके खून की जांच और एक्स-रे सहित अन्य परीक्षण कराए जा रहे हैं। हालांकि आजम के पुत्र व पूर्व विधायक अब्दुल्ला की हालत स्थिर है।

गौरतलब है कि जमीन कब्जाने, अतिक्रमण और अन्य गंभीर आपराधिक मामलों में आजम खान अपने बेटे व पत्नी के साथ फरवरी 2020 से ही जिला कारागार सीतापुर में बंद थे। हालांकि उनकी विधायक पत्नी को दिसंबर, 2020 में अदालत ने जमानत दे दी थी।

सीतापुर जिला कारागार के डिप्टी जेलर ओंकार पांडेय के अनुसार दो मई को प्रशासन ने बेहतर इलाज के लिए आजम खान को लखनऊ के किंग जॉर्ज मेडिकल कॉलेज ले जाने की सलाह दी थी। लेकिन कई घंटे की माथापच्ची के बाद आजम ने लखनऊ जाने से इनकार कर दिया था। फिलहाल रविवार को उनकी तबीयत और खराब हुई तो जेल प्रशासन ने सीएमओ की रिपोर्ट पर उन्हें व उनके बेटे को मेदांता शिफ्ट करने का निर्णय लिया।