Site icon hindi.revoi.in

कोरोना से बचाव : टीकाकरण की नई गाइडलाइंस के पहले ही दिन रिकॉर्ड 69 लाख से ज्यादा लोगों को वैक्सीन

Social Share

नई दिल्ली, 21 जून। पूर्वोत्तर के कुछ हिस्सों को छोड़ कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर का असर अब ज्यादातर राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में बिल्कुल धीमा पड़ा चुका है। इस बीच सोमवार को कोरोनारोधी वैक्सिनेशन अभियान की नई गाइडलाइंस के लागू होते ही रिकॉर्ड टूट गया और दिनभर में 69 लाख से ज्यादा लोगों को टीके की पहली या दूसरी डोज दी गई। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी साझा की है।

इसके पहले केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने अपराह्न चार बजे ट्वीट कर जानकारी दी थी कि संशोधित नई गाइडलाइंस लागू होने के पहले ही दिन रिकॉर्ड 47 लाख वैक्सीन की डोज लोगों को दी गई है। उन्होंने ट्वीट में लिखा, ‘दुनिया का सबसे बड़ा वैक्सीनेशन ड्राइव आगे है। वैक्सीनेशन ड्राइव में संशोधित गाइडलाइंस लागू होने के बाद रिकॉर्ड तोड़ 47 लाख कोविड वैक्सीन की डोज अब तक एक दिन में दी जा चुकी है।’

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गत सात मार्च को राष्ट्र के नाम संबोधन में घोषणा की थी कि अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर 21 जून से 18 वर्ष और उससे ऊपर देश के सभी नागरिकों को केंद्र सरकार की ओर से मुफ्त में कोरोनारोधी वैक्सीन उपलब्ध कराई जाएगी।

नई गाइडलाइंस के अनुसार वैक्सीन निर्माताओं से कुल वैक्सीन उत्पादन का 75 प्रतिशत हिस्सा भारत सरकार खुद ही खरीदकर राज्य सरकारों को मुफ्त देगी। देश में बन रही वैक्सीन में से 25 प्रतिशत निजी क्षेत्र के अस्पतालों को उपलब्ध कराने की व्यवस्था जारी रहेगी।

इसके पूर्व 5 अप्रैल को 43 लाख लोगों को दी गई थी वैक्सीन

वैक्सिनेशन अभियान की बात करें तो इस वर्ष 16 जनवरी से इसकी शुरुआत हुई थी। सोमवार को इस अभियान का 157वां दिन था, जिस दौरान 69 लाख से ज्यादा लोगों को वैक्सीन की डोज दी गई। इस अभियान के दौरान गत पांच अप्रैल को 43,00,966 लोगों का टीकाकरण किया गया था, जो आज के पूर्व का दैनिक रिकॉर्ड था।

Exit mobile version