नई दिल्ली, 18 सितम्बर। विश्वव्यापी कोरोना संक्रमण के खिलाफ भारत की लड़ाई के क्रम में युद्धस्तर पर जारी टीकाकरण अभियान के तहत शनिवार की दोपहर तक वैक्सीन ले चुके लोगों की संख्या 80 करोड़ के पार पहुंच गई। इस क्रम में 70 करोड़ से 80 करोड़ का आंकड़ा सिर्फ 11 दिनों में पार हो गया। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने यह जानकारी साझा की है।
दुनिया का सबसे तेज व सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान!
भारत को 0-10 करोड़ टीके लगाने में 85 दिन
💉10-20 करोड़ में 45 दिन
💉20-30 करोड़ में 29 दिन
💉30-40 करोड़ में 24 दिन
💉40-50 करोड़ में 20 दिन
💉50-60 करोड़ में 19 दिन
💉60-70 करोड़ में 13 दिन
और 70-80 करोड़ में केवल 11 दिन लगे। pic.twitter.com/fwqSxmh3RR— Mansukh Mandaviya (@mansukhmandviya) September 18, 2021
17 सितम्बर को 2.50 से ज्यादा लोगों की टीकाकरण
इसके पूर्व शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 71वें जन्मदिन के अवसर पर देशभर में 2.50 करोड़ से ज्यादा टीके लगाकर नया विश्व कीर्तिमान स्थापित किया गया था। हालांकि स्वास्थ्य मंत्रालय शनिवार को पूर्वाह्न आठ बजे जो आंकड़े जारी किए, उसके हिसाब से 17 सितम्बर को दिनभर में 2,15,98,046 लोगों को वैक्सीन की पहली या दूसरी खुराक दी गई और उसके साथ ही 245 दिनों में टीकाककरण का आंकड़ा 79,42,87,699 तक जा पहुंचा था।
Another significant achievement – Over 15 lakh COVID vaccines doses administered per hour! #IndiaFightsCorona #LargestVaccineDrive pic.twitter.com/UKbhRt6HVS
— MyGovIndia (@mygovindia) September 18, 2021
22 दिनों में चौथी बार एक करोड़ से ज्यादा टीके लगाए गए
फिलहाल देखा जाए तो 22 दिनों में यह चौथा अवसर था, जब एक करोड़ से ज्यादा लोगों ने टीकाकरण का लाभ लिया। गत 27 अगस्त को पहली बार दिनभर में एक करोड़ से ज्यादा कुल 1,03,35,290 लोगों को वैक्सीन की खुराक दी गई थी। उसके बाद 31 अगस्त को 1,33,18,718 लोगों का टीकाकरण हुआ और फिर छह सितम्बर को 1,13,18,718 लोगो को वैक्सीन दी गई थी।
Standing tall against #COVID19
India administers 80 crore vaccine doses.
Congratulations to the nation on this momentous feat 👏#WorldsLargestVaccinationDrive pic.twitter.com/QSkb9yKoqh
— Mansukh Mandaviya (@mansukhmandviya) September 18, 2021
स्वास्थ्य मंत्री मांडविया ने देशवासियों को दी बधाई
इस बीच केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री मनसुख मांडविया ने टीकाकरण का आंकड़ा 80 करोड़ से पार जाने पर देशवासियों को बधाई दी है। उन्होंने एक ट्वीट में कहा, ‘कोविड19 के खिलाफ मजबूती से खड़े भारत में 80 करोड़ वैक्सीन खुराक दी जा चुकी है। इस महत्वपूर्ण उपलब्धि पर देश को बधाई।’