Site icon hindi.revoi.in

गणपति महोत्सव पर कोरोना का साया : मुंबई में धारा 144 लागू, पूजा पंडालों में नहीं जा सकेंगे श्रद्धालु

Social Share

मुंबई, 9 सितम्बर। महाराष्ट्र की राजधानी और मायानगरी के नाम से विख्यात मुंबई में इस बार भी 10 दिनी गणपति महोत्सव कोरोना महामारी के साए में मनाया जाएगा। महाराष्ट्र सहित देशभर में शुक्रवार यानी गणेश चतुर्थी से गणपति महोत्सव की शुरुआत होने जा रही है।

किसी भी प्रकार के जुलूस की भी इजाजत नहीं

बीते कुछ दिनों से संक्रमण के नए मामलों में अपेक्षित कमी नहीं आने के चलते मुंबई में 10 सितम्बर से 19 सितम्बर तक धारा 144 लागू करने का फैसला किया गया है। इसके अलावा श्रद्धालु गणपति के पंडालों में नहीं जा सकेंगे और न ही किसी भी प्रकार के जुलूस की इजाजत दी जाएगी।

मुंबई की मेयर की अपील – श्रद्धालु घर पर ही मनाएं गणेश चतुर्थी

दरअसल, राज्य में कोरोना वायरस की तीसरी लहर आने की आशंका जताई जा रही है। मुंबई की मेयर ने किशोरी पेडनेकर ने तो दो दिन पहले यहां तक कह दिया कि कोरोना की तीसरी लहर आ गई है। उन्होंने श्रद्धालुओं से घर पर ही गणेश चतुर्थी मनाने की अपील की है।

पेडनेकर ने कहा, “मुंबई मेयर होते हुए मैं तो ‘मेरा घर, मेरा बप्पा’ को फॉलो करने जा रही हूं। मैं कहीं भी नहीं जाऊंगी और न ही किसी को अपने भगवान के पास लाऊंगी। कोरोना की तीसरी लहर को रोकने के लिए यह काफी महत्वपूर्ण है।”

केंद्र ने भी त्योहारों के दौरान सार्वजनिक कार्यक्रमों पर रोक लगाने की दी थी सलाह

केंद्र सरकार ने भी अगस्त के आखिरी हफ्ते में महाराष्ट्र सरकार को त्योहारों के मद्देनजर प्रतिबंध लगाने की सलाह दी थी। महाराष्ट्र के मुख्य सचिव को लिखे पत्र में केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने कहा था, ‘इस आदेश के जरिए सुझाव दिया जाता है कि महाराष्ट्र में आगामी त्योहारों के दौरान सार्वजनिक कार्यक्रमों तथा लोगों के इकट्ठा होने के मद्देनजर (जिनमें दही हांडी और गणपति महोत्सव शामिल है) राज्य सरकार स्थानीय तौर पर पाबंदी लगाए।’

Exit mobile version