आगरा, 25 दिसम्बर। चीन और दुनिया के अन्य देशों में तेजी से फैल रहे कोरोना वायरस को लेकर केंद्र और राज्य सरकारें अलर्ट हो गई हैं। कोविड-19 के नए वैरिएंट को लेकर अधिकारियों को सावधानी बरतने और मामले को गंभीरता से लेने के लिए दिशा-निर्देश लगातार जारी किए जा रहे हैं। इस बीच चीन से आगरा लौटा एक शख्स कोरोना पॉजिटिव पाया गया है, जिसे लेकर महकमे में हड़कंप मच गया है।
चीन में कार्यरत व्यक्ति छट्टी पर घर लौटा है
प्राप्त जानकारी के अनुसार, चीन में कार्यरत व्यक्ति छुट्टी पर गत 23 दिसम्बर को आगरा आया था और उसने एक प्राइवेट लैब में अपनी जांच कराई थी। रविवार सुबह मिली रिपोर्ट पॉजिटिव निकली। वह आगरा के शाहगंज इलाके में अपने घर में आइसोलेट है।
जानकारी होते ही स्वास्थ्य विभाग की टीम युवक के घर पहुंच गई है। युवक के संपर्क में आने वाले लोगों की सूची बनाई जा रही है। सीएमओ डॉ. अरुण कुमार श्रीवास्तव का कहना है कि संक्रिमित का सैंपल जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए लखनऊ लैब भेजा गया है। शहर में 25 नवम्बर के बाद से यह पहला कोविड पॉजिटिव मामला है और यह यहां का एकमात्र सक्रिय मामला है।
डॉ. अरुण कुमार श्रीवास्त ने कहा, ‘जो लोग चीन से लौटने वाले व्यक्ति के संपर्क में थे, उन्हें खुद को कोविड का परीक्षण कराने के लिए कहा जा रहा है।’ आपको बता दें कि नए साल के जश्न से पहले आगरा के ज्यादातर होटल खचाखच भरे हुए हैं। आगरा में स्वास्थ्य अधिकारियों ने नए कोविड डर के मद्देनजर ताजमहल और अन्य स्मारकों पर आने वालों की स्क्रीनिंग शुरू कर दी है।
मुख्य रूप से अमेरिका, चीन, जापान और ब्राजील और यूरोपीय देशों के पर्यटकों की जांच की जा रही है और उनके नमूने ताजमहल, आगरा किला और अकबर के मकबरे सहित पर्यटक स्थलों पर एकत्र किए गए हैं। लोगों को मास्क पहनने और शारीरिक-दूरी के मानदंडों का पालन करने के लिए कहा गया है।
जैसा कि चीन और कुछ अन्य देशों में कोविड मामलों में वृद्धि देखी गई है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को आगाह किया है। उन्हें कड़ी निगरानी के लिए कहा गया है, विशेष रूप से अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डों पर जांच प्रकिया को मजबूत बनाने के लिए कहा गया है।