Site icon hindi.revoi.in

कोरोना संक्रमित इजराइली प्रधानमंत्री नफ्ताली बेनेट का भारत दौरा स्थगित

Social Share

यरूशलम, 29 मार्च। इजराइल के प्रधानमंत्री नफ्ताली बेनेट की अगले सप्ताह प्रस्तावित भारत यात्रा स्थगित कर दी गई है और इसके लिए नई तिथि तय की जाएगी। प्रधानमंत्री बेनेट के मीडिया सलाहकार ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

गौरतलब है कि नफ्ताली बेनेट की जांच में रविवार शाम को कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई थी और वह आवास पर पृथकवास में रहकर काम कर रहे हैं। बेनेट का तीन से पांच अप्रैल तक भारत आने का कार्यक्रम प्रस्तावित था।

इजराइली पीएम का भारत दौरा अब कब होगा, इसे लेकर कोई ब्यौरा सामने नहीं आया है। मीडिया सलाहकार ने कहा, ‘प्रधानमंत्री नफ्ताली बेनेट की भारत यात्रा स्थगित कर दी गई है और इसके लिए नई तारीख तय की जाएगी।’

ग्लास्गो सम्मेलन में पीएम मोदी ने नफ्ताली को दिया था न्यौता

उल्लेखनीय है कि इजराइली प्रधानमंत्री और पीएम नरेंद्र मोदी की पहली मुलाकात पिछले अक्टूबर में ग्लास्गो में संयुक्त राष्ट्र जलवायु परिवर्तन सम्मेलन में हुई थी, तब पीएम मोदी ने बेनेट को भारत आने का न्यौता दिया था। बेनेट के भारत दौरे के दौरान दोनों देशों के बीच इनोवेशन, अर्थव्यवस्था, साइबर सुरक्षा, कृषि, रिसर्च एंड डेवलपमेंट और जलवायु परिवर्तन सहित कई जरूरी मुद्दों पर बात होनी थी।

नफ्ताली बेनेट ने कुछ दिन पहले ही भारत के अपने दौरे को लेकर खुशी भी जताई थी। उनके कार्यालय की ओर से कहा गया था, ‘मैं अपने मित्रप्रधानमंत्री मोदी के निमंत्रण पर भारत की अपनी पहली आधिकारिक यात्रा के लिए खुश हूं और साथ में हम अपने देशों के संबंधों के लिए आगे बढ़ते रहेंगे।‘ फिलहाल अब बेनेट के भारत दौरे के तिथि नए सिरे से तय की जाएगी।

Exit mobile version