नई दिल्ली, 14 अक्टूबर। कोविड-19 के फैलाव में पिछले कुछ दिनों से लगातार आ रही कमी के बाद नए संक्रमितों की संख्या फिर बढ़ने लगी है। इस क्रम में बुधवार को देशभर में 18,987 नए मामले दर्ज किए गए। यह लगातार तीसरा दिन था, जब नए संक्रमितों की संख्या बढ़ी। गत 11 अक्टूबर को यह संख्या 15 हजार से नीचे जा गिरी थी जबकि मंगलवार को 15 हजार से ज्यादा मामले सामने आए थे।
देश में अब भी 2.06 लाख मरीज इलाजरत
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार मौजूदा साप्ताहिक पॉजिटिविटी दर 1.44 फीसदी है, जो पिछले 111 दिनों से तीन प्रतिशत से कम बनी हुई है। इसी प्रकार दैनिक पॉजिटिविटी दर पिछले 45 दिनों से तीन प्रतिशत से नीचे (1.46%) बनी हुई है।
अब तक 96.82 करोड़ लोगों की टीकाकरण
इस बीच राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत 271 दिनों में अब तक 96.82 करोड़ से ज्यादा कोविडरोधी टीके लगाए जा चुके हैं। हालांकि बुधवार को सिर्फ 35.66 लोगों की टीकाकरण किया जा सका। दूसरी तरफ 13 अक्टूबर तक 58.76 करोड़ से ज्यादा लोगों के कोविड नमूनों की जांच हो चुकी है।
स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी 13 अक्टूबर, 2021 के कोविड आंकड़ों पर एक नजर –
24 घंटे के दौरान नए संक्रमित : 18,987
24 घंटे के दौरान स्वस्थ मरीज : 19,808
24 घंटे के दौरान कुल मौतें : 246
अब तक कुल संक्रमित : 3,40,20,730
अब तक कुल स्वस्थ : 3,33,62,709
रिकवरी दर : 98.07%
अब तक कुल मौतें : 4,51,435
मृत्यु दर : 1.33%
इलाजरत मरीज : 2,06,586 (दैनिक गिरावट 1,067)
सक्रियता दर : 0.61%
24 घंटे के दौरान टीकाकरण : 35,66,347
271 दिनों में कुल टीकाकरण : 96,82,20,997
24 घंटे के दौरान सैम्पल की जांच : 13,01,083
अब तक कुल सैम्पल की जांच : 58,76,64,525.