नई दिल्ली, 30 मई। सऊदी अरब ने कोरोना संक्रमण के फैलाव से बचने के लिए गत फरवरी माह से जिन 20 देशों के नागरिकों पर यात्रा प्रतिबंध लगाया था, उनमें 11 देशों को रविवार सुबह से छूट प्रदान कर दी गई है। हालांकि भारत समेत नौ देशों के नागरिकों की सऊदी यात्रा पर अब भी रोक बरकरार है।
सऊदी सरकारी समाचार एजेंसी एसपीए की रिपोर्ट के अनुसार जिन 11 देशों के नागरिकों की सऊदी अरब यात्रा से रोक हटा ली गई है, उनमें यूएई, जर्मनी, अमेरिका, ऑयरलैंड, इटली, पुर्तगाल, यूनाइटेड किंगडम, स्वीडन, स्विट्जरलैंड, फ्रांस और जापान शामिल हैं। रिपोर्ट के अनुसार इन देशों के यात्रियों को 30 मई से देश में आने की इजाजत होगी, लेकिन उन्हें सऊदी अरब की यात्रा करते वक्त क्वारंटीन की प्रक्रिया का पालन करना होगा।
फिलहाल सऊदी अरब ने जिन नौ देशों के नागरिकों की यात्रा से प्रतिबंध नहीं हटाया है, उनमें भारत, पाकिस्तान, अर्जेन्टीना, ब्राजील, तुर्की, दक्षिण अफ्रीका, लेबनान, मिस्र और इंडोनेशिया शामिल हैं।
रिपोर्ट के अनुसार सऊदी आंतरिक मामलों के मंत्रालय के आधिकारिक सूत्र के हवाले से बताया है कि महामारी के परिदृश्य पर स्थिरता और इन 11 देशों में संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए उठाए गए कारगर कदमों की वजह से यह फैसला किया गया है।
गौरतलब है कि कोरोनाकाल में सऊदी अरब आने वाले अंतरराष्ट्रीय यात्रियों को अनिवार्य तौर पर सात दिन का क्वारंटीन अवधि अपने खर्चे पर पूरी करनी होती है। इसके लिए सऊदी अरब ने फैसिलिटी तय कर रखी है। सातवें दिन ऐसे यात्रियों को आरटी-पीसीआई टेस्ट कराना होता है। टेस्ट का परिणाम नेगेटिव आने पर ही क्वारंटीन फैसिलिटी छोड़ने की इजाजत दी जाती है।