Site icon hindi.revoi.in

कोरोना संकट : रेलवे ने रद कीं कुछ ट्रेनें, कई ट्रेनों के समय में बदलाव

Social Share

नई दिल्ली, 2 जून। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली सहित देश के ज्यादातर हिस्सों में कोरोना की दूसरी लहर हालांकि काफी कमजोर पड़ चुकी है। फिलहाल रेल यात्रियों की सुरक्षा के बीच कहीं यात्रियों की कमी और परिचालन संबंधित दिक्कतों सहित अन्यान्य कारणों से भारतीय रेलवे ने कुछ ट्रेनों को रद कर दिया है जबकि कुछ अन्य ट्रेनों के समय में बदलाव किया गया है।

उत्तर रेलवे ने दिल्ली से चलने वाली कई ट्रेनों को रद कर दिया है। परिचालन कारणों से भी कुछ स्पेशल ट्रेनें रद की गई हैं। इस क्रम में ट्रेन संख्या 05483/05484 अलीपुरद्वार जंक्शन-दिल्ली जंक्शन-अलीपुर द्वार जंक्शन स्पेशल एक्सप्रेस एक जून से रद रहेगी। काठियारी जंक्शन-अमृतसर जंक्शन-काठियारी जंक्शन स्पेशल एक्सप्रेस का परिचालन भी एक जून से अगले आदेश तक स्थगित कर दिया गया है।

इसके अलावा ट्रेन संख्या 09731 जयपुर-दिल्ली सराय रोहिल्ला एक्सप्रेस स्पेशल के समय में रेवाडी, दिल्ली छावनी और दिल्ली सराय रोहिल्ला स्टेशनों पर परिवर्तन किया गया है। यह बदलाव एक जून 2021 से लागू हो चुका है।

उधर पूर्व रेलवे ने हावड़ा-न्यू जलपाईगुड़ी शताब्दी स्पेशल ट्रेन संख्या 02842/02841 को अगले आदेश तक के लिए रद कर दिया है।

Exit mobile version