Site icon hindi.revoi.in

कोरोना संकट : बिहार में दूरदर्शन पर पढ़ाई की तैयारी, 10 मई से लगेंगी कक्षा 9 से 12 तक के बच्चों की कक्षाएं

Social Share

 

पटना, 7 मई। कोरोना महामारी की सबसे ज्यादा मार स्कूली बच्चों पर पड़ रही है क्योंकि स्कूल-कॉलेज खुलते-खुलते बंद हो जा रहे हैं। फिलहाल बिहार सरकार ने पिछले वर्ष की ही भांति एक बार फिर सरकारी स्कूलों के बच्चों की पढ़ाई की व्यवस्था की है और इसके लिए उसने दूरदर्शन की मदद ली है।

बिहार शिक्षा परियोजना के निदेशक संजय कुमार सिंह ने शुक्रवार को बताया कि 10 मई से कक्षा 9 से 12 तक के बच्चे डीडी बिहार के जरिए पढ़ाई कर सकेंगे। पिछले साल भी लॉकडाउन के दौरान सरकारी स्कूलों के बच्चों की पढ़ाई का इंतजाम दूरदर्शन के जरिए किया गया था।

संजय कुमार ने बताया कि डीडी बिहार पर 10 मई से कक्षा 9 से 10 तक की पढ़ाई पूर्वाह्न 10 से 11 बजे तक और कक्षा 11 से 12 तक की पढ़ाई पूर्वाह्न 11 बजे से मध्याह्न 12 के बीच होगी। डीडी बिहार पर बच्चों की ये कक्षाएं स्कूल खुलने तक जारी रहेंगी।

गौरतलब है कि बिहार में बीते अप्रैल महीने से ही सभी स्कूल बंद चल रहे हैं जबकि पांच मई से प्रदेश में लॉकडाउन लगाया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार जल्द ही प्राथमिक कक्षाओं की शुरुआत भी डीडी बिहार के जरिए की जाएगी।

राज्य शिक्षा परियोजना ने सभी हाई स्कूल विद्यार्थियों से इन कक्षाओं में भाग लेने की अपील की है। इसके साथ ही शिक्षकों और अभिभावकों से भी अपने-अपने बच्चों को दूरदर्शन क्लास में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करने की अपील की है।

Exit mobile version