मुंबई, 13 मई। कोरोना महामारी से सर्वाधिक प्रभावित महाराष्ट्र में संक्रमण की चेन पूरी तरह तोड़ने के लिए प्रतिबद्ध राज्य सरकार ने पिछले माह से जारी लॉकडाउन की मियाद एक जून सुबह सात बजे तक बढ़ा दी है। हालांकि आपात सेवाओं के लिए दी गई छूट पूर्व की भांति जारी रहेगी। राज्य के मुख्य सचिव सीताराम कुंटे ने गुरुवार को एक आदेश में यह जानकारी दी।
गौरतलब है कि बुधवार की शाम महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कहा था कि कैबिनेट की बैठक में स्वास्थ्य विभाग और मंत्रियों ने राज्य में जारी लॉकडाउन को 15 दिनों तक बढ़ाने का प्रस्ताव रखा, जिसपर मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को अंतिम फैसला लेना है। अब मुख्यमंत्री से स्वीकृति मिलते ही मुख्य सचिव ने अधिसूचना जारी कर दी।
सरकारी आदेश के अनुसार अब राज्य में परिवहन के किसी भी माध्यम से आने वाले व्यक्ति को संक्रमित न होने की पुष्टि करने वाली आरटी-पीसीआर रिपोर्ट दिखानी होगी, जो राज्य में आने से 48 घंटे पहले जारी की गई हो। इसी क्रम में संक्रमण के ज्यादा मामले वाले संवेदनशील क्षेत्रों से आने वाले लोगों पर लगी सभी पाबंदियां अब देश के हर राज्य से आने वाले लोगों पर लागू होंगी।
स्मरण रहे कि राज्य में लॉकडाउन जैसी पाबंदियां पिछले माह पांच अप्रैल से जारी हैं। इन पाबंदियों को 15 अप्रैल को कड़ा कर दिया गया था और सीआरपीसी की धारा 144 के तहत पांच या उससे अधिक लोगों के एकत्रित होने पर रोक लगा दी गई थी।
- राज्य में रिकवरी रेट लगातार बढ़ रही
इस बीच राज्य में स्वस्थ होने वालों की संख्या बढ़ने के साथ ही सक्रिय मामलों में लगातार गिरावट आ रही है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से गुरुवार को पूर्वाह्न जारी रिपोर्ट के अनुसार 24 घंटे के भीतर महाराष्ट्र में संक्रमण के 46,781 नए केस दर्ज किए गए और 816 मरीजों की मौत हुई। इसके विपरीत कुल 58,805 मरीज स्वस्थ हुए। इस प्रकार अब राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या 5,48,507 है, जो पिछले माह के अंत में छह लाख से ज्यादा हो गई थी।